पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अपनी सेहत की देखभाल (Women's Health) ज्यादा करने की सलाह दी जाती है. हालांकि, घर-परिवार की बढ़ती जिम्मेदारी के बीच महिलाएं अपनी सेहत को कहीं-न-कहीं नजरअंदाज कर बैठती हैं, जिसके कारण उन्हें कई तरह की गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इनमें प्रजनन अंग बच्चेदानी (गर्भाशय या Uterus) से जुड़ी तरह-तरह की समस्याएं भी शामिल हैं. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अक्सर महिलाओं को बच्चेदानी में सूजन, इंफेक्शन, गांठ (Lump In Uterus) जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बच्चेदानी में गांठ यानी गर्भाशय फाइब्रॉएड, गैर-कैंसरयुक्ट ट्यूमर है, जो गर्भाशय (Lump In Uterus Sign) में बढ़ता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में जो बच्चेदानी में गांठ होने का (Uterine Fibroids) संकेत हो सकते हैं.. 

बच्चेदानी में गांठ के लक्षण

  • पीरियड्स में ज़्यादा और लंबी ब्लीडिंग होना 
  • संबंध के दौरान दर्द या ब्लीडिंग होना 
  • पीरियड्स के दौरान अधिक दर्द होना 
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द या भारीपन महसूस होना
  • बार-बार यूरिन पास करने की जरूरत
  • कब्ज और पाचन संबंधी समस्याएं
  • पीठ और पैरों में दर्द होना
  • पेट का आकार बढ़ना
  • गर्भधारण में कठिनाई आना
  • अनियमित और लंबे समय तक रहने वाले पीरियड्स
  • अचानक वजन का ज्यादा बढ़ जाना
  • थकान और कमजोरी

कितनी सामान्य है ये समस्या? 
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक बच्चेदानी में गांठ बनने की समस्या बेहद आम है और इसका सामना कई महिलाओं को करना पड़ता है. अधिकतर महिलाओं को अपने जीवन में बच्चेदानी में गांठ की समस्या से जूझना पड़ता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इसका आकार छोटा-बड़ा हो सकता है. बच्चेदानी में गांठ बनने का कोई सटीक कारण स्पष्ट नहीं है, पर हार्मोनल बदलाव या आनुवंशिकी जैसे कारक को बच्चेदानी में गांठ बनने का कारण माना जाता है. 

यह भी पढ़ें: पैर के अंगूठे में दर्द, जोड़ों में सूजन और लालिमा यानी यूरिक एसिड अब गठिया में तब्दील हो रहा

किस उम्र में होता है इसका ज्यादा खतरा? 
बच्चेदानी में गांठ की समस्या आमतौर पर 30 से 50 साल की उम्र की महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है, जिसका मतलब है कि 30 से 50 साल की महिलाओं में यह समस्या सबसे आम है. बता दें कि कुछ मामलों में महिलाओं को इसके लक्षणों का पता नहीं चल पाता है.

बच्चेदानी में गांठ का इलाज क्या है? 
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर मामलों में बच्चेदानी में गांठ का इलाज, दवाइयों से हो सकता है, वहीं कुछ मामलों में बच्चेदानी की गांठ का इलाज करने के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है. लेकिन यह पूरी तरह से गांठ की साइज पर निर्भर करता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
how common are lumps in uterus and which age group women are at risk of uterine fibroids womens day 2025 health tips
Short Title
किस उम्र में ज्यादा होती है Uterus Lump की समस्या? कितनी सामान्य है ये समस्या
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Uterus Lump Sign
Caption

Sign Of Uterus Lump 

Date updated
Date published
Home Title

Women's Day 2025: किस उम्र में ज्यादा होती है Uterus Lump की समस्या? जानें बच्चेदानी में गांठ बनना कितना सामान्य 

Word Count
457
Author Type
Author