डीएनए हिंदी: होली का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लोग रंगों में सराबोर होने को तैयार हैं. रंगों को ही होली की मुख्य पहचान माना जाता है लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो कि खराब क्वॉलिटी के रंगों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में जिन लोगों को रंग लगाया जाता है तो यह स्किन से लेकर आंखों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. 

ऐसे में आप अगर होली पर रंग खेलने वाले हैं तो आपको अपनी आंखों का विशेष ज्ञान रखना चाहिए. होली में कैसे अपनी आंखों को रंगों से बचाकर रखना है  तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

Holi में Swiggy Ad पर मची हाय तौबा, जानें क्यों बताया जा रहा इसे हिंदू विरोधी

ठंडे पानी से धोएं आंख

अगर होली खेलते हुए आंखों में रंग चला जाए तो यह ध्यान रखना चाहिए कि आंखों को ठंडे पानी से धोना चाहिए. ज्यादा देर तक  ऐसा करने से आपकी आंखों को आराम मिल सकता है. अगर फिर भी यह  दिक्कत खत्म न हो तो नेत्र विशेषज्ञों से संपर्क करना चाहिए. 

हाथ से कतई मलें आंख

अगर आपकी आंखों में कोई दिक्कत हो तो आंखों को कतई मलना नहीं चाहिए. इससे संक्रमण बढ़ सकता है. ऐसे में गंदे हाथों से आंखों को मलना आपकी आंखों के लिए खतरनाक हो सकता है.

Holi पर Urfi Javed की उड़ती चोटी वाला लुक देखकर छूट गई लोगों की हंसी, बोले 'चंदो की बेटी'Holi Eye Care Tips

नारियल के तेल का करें इस्तेमाल

ध्यान रखें कि रंगों से खेलने के लिए बाहर निकलने से पहले अपने चेहरे पर विशेष रूप से आंखों के आसपास फेस क्रीम या नारियल तेल की एक मोटी परत लगानी चाहिए. रंग के बड़े कणों को आंखों में जाने से रोकने के लिए यह ट्रिक उपयोगी है. 

इन रंगों का न करें इस्तेमाल

खास बात यह है कि आपको होली में किसी भी प्रकार के खतरनाक कैमिकल्स वाले रंगों से बचना चाहिए. डॉक्टरों द्वारा भी यह सलाह दी जाती है कि लोगों को पक्के रंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे हर्बल गुलाल से ही होली खेलें.

क्या शादी के लिए शुभ होता है होली का दिन? जानें ये बात कितनी सही और कितनी गलत

Eyedrops का करें इस्तेमाल

अगर आपने होली खेल ली है और आपको अपनी आंखों में थोड़ी दिक्कत हो रही हो तो पहले पानी से तो आंखों को धोना चाहिए. इसके बाद अपनी आंखों में लूब्रिकेंट का इस्तेमाल करना चाहिए और आईड्रॉप्स को आंखों में डाल कर आंख बंद करके आराम करना चाहिए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
holi eye care tips prevent eyes damage from harmful colours follow these steps
Short Title
Holi 2023: होली खेलते हुए आंखों का रखें खास ख्याल, बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
holi eye care tips prevent eyes damage from harmful colours follow these steps
Date updated
Date published
Home Title

होली में रंग खेलते समय आंखों का रखें खास ख्याल, बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके