डीएनए हिंदी: जब ब्‍लड (Blood) में मोम की तरह चिपचिपा सा पदार्थ (Wax-Like Substance) जमने लगता है तो ब्‍लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) प्रभावित होता है. साथ ही ब्‍लड में गाढ़ा भी होने लगता है. ऐसे में स्‍ट्रोक (Stroke), हाई बीपी (High BP) और लकवा (Paralysis) के साथ ही दिल की बीमारियों (Heart Diseases) का खतरा बढ़ता है. ब्‍लड में फैट (Fat) को कम करने के लिए तब दवा लेनी पड़ती है. ये दवा कोलेस्‍ट्रॉल तो कम करती हैं, लेकिन इसके नुकसान भी शरीर को बहुत होते हैं.

कोलेस्‍ट्रॉल की दवा में मौजूद स्टेटिन्स ब्‍लड से वसा कम करता है लेकिन लंबे समय तक इसके इस्‍तेमाल से लिवर बुरी तरह से प्रभावित होता है. इतना ही नहीं, शरीर में हेपेटाइटिस जैसे लक्षण या फ्लू जैसी समस्‍या भी होने लगती है. 

एनएचएस के अनुसार स्टैटिन का उपयोग एंजाइमों के स्तर को बढ़ा देता है जो लिवर की सूजन के लिए जिम्‍मेदार हेाते हैं. अगर आपके शरीर में 6 प्रकार के लक्षण नजर आएं तो आप तुंरत अपने डॉक्‍टर से संपर्क करें क्‍योंकि ये खतरे की निशानी है. 

  • अचानक से बहुत ज्‍यादा थकान या कमजोरी का महसूस होना
  • भूख में तेजी से कमी का आना
  • ऊपरी पेट में दर्द
  • गहरे रंग का पेशाब
  • स्किन या आंखों का पीला पड़ना

लिवर में सूजन जिसे हेपेटाइटिस के रूप में जाना जाता है और इस बीमारी में फ्लू जैसे लक्षण नजर आते हैं. 
 
फ्लू जैसे लक्षणों में ये भी हैं शामिल

  • 38C या उससे अधिक का अचानक हाई टेंपरेचर का होना
  • शरीर में दर्द बने रहना
  • सूखी खांसी
  • गले में खराश
  • सिरदर्द
  • सोने में कठिनाई
  • दस्त लगना
  • बीमार सा हमेशा महसूस करना

स्टैटिन लेने के ये साइड इफेक्‍ट भी होते हैं जो फ्लू की तरह नजर आते हैं. अगर आपको फ्लू जैसे ये संकेत लंबे समय तक नजर आएं तो आप अपने डॉक्‍टर से जरूर बात करें. 

ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन (बीएचएफ) की रिपोर्ट बताती है कि स्टैटिन प्रभावी रूप से ब्‍लड से कोलेस्ट्रॉल को कम करती  और जानलेवा स्ट्रोक और दिल के दौरे के जोखिम को कम कर देती है लेकिन इसके साइड इफेक्‍ट भी कम नहीं. 
लिवर को प्रभावित करने के साथ ही ये पाचन तंत्र की समस्याएं, जैसे कब्ज, दस्त,अपच, मांसपेशियों में दर्द और नींद की समस्‍या भी पैदा करती हैं. गंभीर संकेतों में ये अग्न्याशय (Pancreatitis) की सूजन, मुंहासे या खुजली वाले लाल चकत्ते, यौन समस्याएं, जैसे कामेच्छा में कमी (Decreased Sex Drive) या स्तंभन दोष (Erectile Dysfunction) का भी कारण बनती है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
high cholesterol-treatment medicine statins side effects liver damage weakness headache flu
Short Title
कोलेस्‍ट्रॉल की दवा कर सकती है लिवर डैमेज, और भी हैं इसके साइड इफेक्ट्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कोलेस्‍ट्रॉल की मेडिसिन के साइड इफेक्‍ट हैं गंभीर, पहचाने संकेत
Caption

 

कोलेस्‍ट्रॉल की मेडिसिन के साइड इफेक्‍ट हैं गंभीर, पहचाने संकेत

 

Date updated
Date published
Home Title

हाई कोलेस्ट्रॉल की दवा ले रहे आप? ये 6 संकेत दिखते ही तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क