डीएनए हिंदी: आज के समय में खराब लाइफस्टाइल और खानपान लोगों को बीमारियों का शिकार बन रहा है. डायबिटीज से लेकर बैड कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. इससे भी बड़ी समस्या यह है कि जब तक लोगों को इन बीमारियों के बारें में पता लगता है. यह घातक बन चुकी होती है. यह जानलेवा बीमारियों में से एक है. ठीक इसी तरह बैड कोलेस्ट्रॉल का हाई होना है, जो नसों में जमकर ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करता है. नसों में जमा गंदगी खून को रोकती है. यह नसों में ब्लॉकेज कर हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ा देती है. इससे कभी भी व्यक्ति की मौत तक हो सकती है.
इसकी एक वजह लोगों को कोलेस्ट्रॉल के हाई होने का पता आसनी से नहीं लगता है. इसके लक्षणों की जानकारी न होने की वजह से लोग इन्हें इग्नोर कर देते हैं. इसकी वजह से भी कोलेस्ट्रॉल विकराल रूप ले लेता है. इसका हाई लेवल नसों में ब्लॉकेज पैदा करने लगता है. अगर आप इस बीमारी से बचना चाहते हैं तो पहले जान लें बैड कोलेस्ट्रॉल क्या होता है. यह कैसे काम करता है और इसके लक्षण...
ऐसा होता है कोलेस्ट्रॉल
दरअसल कोलेस्ट्रॉल एक गंदा वास होता है. यह चिपचिपा पदार्थ होता है. इसका निर्माण हमारे पदार्थ में होता है. कोलेस्ट्रॉल शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है. यह दो तरहा का होता है एक गुड कोलेस्ट्रॉल जिसे एचडीएल कहा जाता है. वहीं बैड कोलेस्ट्रॉल एलडीएल होता है. एलडीएल कोलेस्ट्रॉल बॉडी के लिए बेहद नुकसान दायक होता है. यह नसों में जमकर ब्लॉकेज बनाता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है. इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है. इसके बढ़ने के पीछे की वजह खराब खानपान और लाइफस्टाइल है. वहीं एचडीएल यानी गुड कोलेस्ट्रॉल आपको सेहतमंद बनाएं रखने में मदद करता है. यह नसों को मजबूत करता है. आइए जानते हैं बैड कोलेस्ट्रॉल के हाई होने पर दिखने वाले लक्षण
बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर दिखते हैं ये लक्षण
पैरों में होता है दर्द
अगर अचानक ही आपके पैरों में बहुत ज्यादा दर्द और सेजन बढ़ने लगी है तो सावधान हो जाएं. इसे इग्नोर न करें. यह हाई कोलेस्ट्रॉल का ही संकेत है. इसकी वजह से दोनों पैरों का अलग अलग टेम्परेचर महसूस हो सकता है. यह सभी लक्षण हाई कोलेस्ट्रॉल का इशारा करते हैं.
आंखों पर दिखते हैं पहले निशान
बैड कोलेस्ट्रॉल के हाई होने पर आंखों नजर धुंधली होने लगती है. रोशनी प्रभावित होती है. इसके अलावा आंखों के पास पीले धब्बे पड़ जाते है. यह बैड कोलेस्ट्रॉल के हाई होने का संकेत है. इसे इग्नोर करना व्यक्ति पर भारी और जानलेवा साबित हो सकता है.
सीने में होने लगती है चुभन है
अचानक ही सीने में चुभन और दर्द हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है. यह स्थिति बॉडी के लिए खतरनाक साबित होती है. ऐसी स्थिति या लक्षण दिखने पर भूलकर भी इग्नोर न करें. डॉक्टर से आनन फानन में परामर्श लें. अन्यथा यह जानलेवा साबित हो सकता है.
चोट का जल्दी से ठीक न होना
अगर आपको चोट लग गई है और वह जल्दी से ठीक नहीं हो रही है. साथ ही स्किन का रंग पीला होने लगा है तो जांच जरूर करा लें. इसमें लापरवाही करना नुकसानदायक साबित हो सकता है. यह समस्या हाई कोलेस्ट्रॉल को ही दिखाती है.
सांस लेने में होती मुश्किल
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर दिल और फेफड़ों में ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होने लगता है. इसकी वजह से सांस लेने में परेशानी होने लगती है. अगर आप भी समस्या से जूझ रहे हैं तो दरी किए अपनी जांच जरूर करा लें.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नसों के गंदगी से भरने पर दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, इग्नोर करने पर बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा