डीएनए हिंदी: आजकल की खराब जीवनशैली और गड़बड़ खानपान के कारण कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. इसकी वजह से पूरे शरीर और नसों में गंदगी जमा होने लगती है, जो हार्ट अटैक, हाई बीपी समेत अन्य कई गंभीर बीमारियों का कारण बनता है. ऐसे में इन बीमारियों से दूर रहना है तो (Herbs for Detoxification) खानपान का खास ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि डाइट के जरिए शरीर में जमा गंदगी को बाहर निकाला जा सकता है. कई लोग अलग-अलग तरीकों (Body Detox) से अपनी बॉडी डिटॉक्स करते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी जड़ी-बूटियों के बारे में बता रहे हैं, जो पूरे शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करती हैं और शरीर में जमा सारी गंदगी छानकर बाहर निकाल देती है. आइए जानते हैं इन (Body Detox Process) खास जड़ी-बूटियों के बारे में...
त्रिफला
बता दें कि त्रिफला आमलकी यानी आंवला, बिभीतकी और हरीतकी से मिलकर बनता है और यह आयुर्वेदिक इलाज के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली जड़ी-बूटियों में से एक है. यह शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है और इसे डाइट में शामिल करने से स्वस्थ पाचन को बढ़ावा मिलता है. इतना ही नहीं इससे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट से विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद मिलती है. बता दें कि त्रिफला लिवर के कार्य में भी सुधार करता है और नियमित मल त्याग को बनाए रखने में मददगार होता है.
यह भी पढ़ें- जोड़ों में दर्द ही नहीं, शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां
नीम
नीम अपनी शक्तिशाली डिटॉक्सिफाइंग गुणों के लिए जाना जाता है और इसका कड़वा स्वाद शरीर को शुद्ध करने की इसकी क्षमता को दर्शाता है. बता दें कि नीम लिवर को फायदा पहुंचाता है और उसकी विषहरण क्षमताओं को बढ़ाता है. इतना ही नहीं, इसमें मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण विषाक्त पदार्थों से लड़ने और खून को शुद्ध करने, त्वचा साफ करने और पूरे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करते हैं.
हल्दी
हल्दी एक शक्तिशाली जड़ी-बूटी है औरये अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है. बता दें कि इसमें मौजूद कंपाउंड, करक्यूमिन, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण सेहत को कई सारे फायदे पहुंचाते हैं. इसके अलावा हल्दी बाइल प्रोडक्शन को बढ़ावा देती है और लिवर डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करती है. ऐसे में इसे डाइट में शामिल करने या हर्बल सप्लीमेंट के रूप में इसका सेवन करने से बॉडी डिटॉक्स करने में मदद मिलती है.
धनिया
धनिया शरीर से विषाक्त पदार्थ निकालने में मदद करता है. इतना ही नहीं एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, यह लिवर के कार्य में सहायता कर डिटॉक्सिफिकेशन में मददगार होता है.
यह भी पढ़ें- लिवर फेलियर के पीछे हैं ये 5 बड़ी वजहें, समय पर न हो इलाज तो जा सकती है जान
अदरक
अदरक सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाती, बल्कि आपकी सेहत को भी फायदा पहुंचाता है. बता दें कि यह शरीर में हेल्दी सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करती है और पसीने के जरिए शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकलाने में सहायता करता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
किडनी-लिवर में जमा गंदगी बाहर निकाल देंगी ये 5 जड़ी-बूटियां, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर