आज के दौर में हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) लेना बहुत ही जरूरी हो गया है, क्योंकि बीमारियों पर होने वाला खर्च लोगों की कमर तोड़ देता है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग का डेटा बताता है कि 80 फीसदी मेडिकल इमरजेंसी में पैसों की दिक्कत के चलते मरीज की हालत बिगड़ जाती है और कई मामलों में स्थिति कंट्रोल से बाहर हो जाती है. इसलिए इस तरह के जोखिम को कम करने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस (Tips To Buy Health Insurance) लेना अच्छा विकल्प माना जाता है. हालांकि हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले कुछ बाते हैं, जो (Health Insurance Tips) आपको दिमाग में रखनी चाहिए...
क्यों जरूरी है हेल्थ इंश्योरेंस?
मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थिति में आप हेल्थ इंश्योरेंस की मदद से बिना किसी आर्थिक तनाव के अपना बेहतर तरीके से इलाज करा सकते हैं. इसके लिए बचत और घरेलू खर्चों से आपको कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा और न ही आपको किसी के आगे हाथ फैलाने या गहने, जमीन-जायदाद बेचने की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: Diabetes Management: पैरों में दिखते हैं High Blood Sugar के ये संकेत, तुरंत दें ध्यान
क्योंकि हेल्थ इंश्योरेंस में अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, सर्जरी, दवाएं, डॉक्टर की फीस जैसी चीजें कवर होती हैं और कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त होती है और टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है.
Health Insurance लेते वक्त किन बातों का रखें ध्यान?
हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त कंपनी को अपने मेडिकल रिकॉर्ड के बारे में सही-सही जानकारी दें. क्योंकि कोई गलत जानकारी देने से स्वास्थ्य बीमा कंपनी आपको क्लेम देने से मना कर सकती है. इस स्थिति में इलाज के दौरान आपको दिक्कत भी हो सकती है.
कोई भी हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले सबसे पहले कवरेज पर ध्यान दें, साथ ही इस बात का ध्यान जरूर देना चाहिए कि आपको कितने रुपये के प्रीमियम में कितनी बीमारी का कवर मिल रहा है.
हेल्थ प्लान लेने से पहले शर्तों को ध्यान से पढ़े, समझें. एक ही कंपनी पर भरोसा न करें और इसके लिए ऑनलाइन साईट पर दूसरी कंपनी की तुलना करें.
प्रीमियम चुकाने से पहले हेल्थ पॉलिसी के हर क्लॉज को समझें. इसके अलावा इस बात पर ध्यान दें कि गंभीर बीमारी, पहले से मौजूद बीमारी और एक्सीडेंट के मामले में कंपनी के क्या नियम है.
हेल्थ कवर के मामले में जितना जल्द कवर लेंगे, बाद में आपको उतना कम प्रीमियम चुकाना पड़ेगा. अगर आप 40 साल की उम्र से पहले हेल्थ कवर लेते हैं तो आपको बिना कोई शर्त के ज्यादा फायदा मिल सकता है. ऐसी स्थिति में हर साल रिन्यू करने से आपको नो क्लेम बोनस का लाभ भी मिलता है.
इसमें देखें की आपको कौन कौन सी सुविधा मिल रही है. क्योंकि कई प्लान में कुछ चीजें शामिल नहीं होती हैं. दरअसल, हर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के अपने नियम होते हैं और वह उन नियमों के हिसाब से ही पॉलिसी तैयार करते हैं. कुछ पॉलिसी में गंभीर बीमारियों का कवर लिया जा सकता है, तो कुछ बीमारी में ये सुविधाएं नहीं दी जाती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Tips To Buy Health Insurance
Health Insurance लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, ताकि न हो क्लेम लेने में कोई झंझट