डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में शंख बजाना बेहद शुभ होता है. घर में पूजा से लेकर हवन ओर कथा में शंख जरूर बजाया जाता है. शंख से जुड़ी और भी कई मान्यताएं हैं, जो पॉजिटिविटी लाती है. माना जाता है कि शंख को घर में लाने से समृद्धि आती है. यह सिर्फ धर्म और पूजा अर्चना तक ही सीमित नहीं है. एक्सपर्ट्स की मानें तो शंख हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. यह फेफड़ों को पावरफुल बनाता है. इसके अलावा यह बॉडी की कई गंभीर बीमारियों के खतरे को कम करती है. यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स हर दिन शंख बजाने की सलाह देते हैं. आइए जानते हैं हर दिन शंख बजानें के फायदे...

फेफड़ें होते हैं बूस्ट

आज के समय में बढ़ता पोल्यूशन सबसे ज्यादा फेफड़ों को प्रभावित करता है. वहीं लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठे रहने की वजह से फेफड़े कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में दिन नियमित रूप से एक से दो बार शंख बजाने पर लंग्स की पावर बढ़ती है. शंख बजाने से फेफड़ों पर जोर पड़ता है. इससे फेफड़ों के मसल्स फैलते है, जिससे फेफड़े मजबूत होते हैं. मसल्स फैलने से आॅक्सीजन सर्कुलेशन आसान होता है. यह दिल को भी सेहतमंद बनाएं रखता है. 

प्रोस्टेट के लिए रहता है सही 

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो शंख बजाने से प्रोस्टेट एरिया पर प्रेशर पड़ता है. यही वजह है कि यह प्रोस्टेट बढ़ने के खतरे को कम करता है. इसे सीमित बनाएं रखता है. इसलिए नियमित रूप से दिन में कम से कम एक बार जरूर शंख बजाना चााहिए. 

शंख बजाने से निखरता है चेहरा

शंख बजाने से सिर्फ आपके स्वास्थ्य से लेकर चेहरे की स्किन तक को लाभ मिलता है. इसके पीछे वजह ये है कि जब भी हम शंख बजाते हैं तो चेहरे की मसल्स खिंचती हैं. इससे चेहरे की एक्सरसाइज होती है. नियमित शंख बजाने से चेहरे की शेप एक दम सही बनी रहती है. इसके अलावर स्किन भी चमकदार बनती है. 

हकलाना भी हो जाता है बंद

​जिन लोगों को बोलने समस्या होती है. जैसे हकलाने से लेकर तोतला बोलते हैं. कुछ शब्द नहीं बोल पाते हैं. ऐसे में लोगों हर दिन शंख बजाना चाहिए. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इससे मसल्स में खिंचाव पैदा होता है, हकलाने की समस्या निजात दिलाने में मदद करता है.

शंख बजानें से ब्लैडर को होता है लाभ

शंख बजाने से सिर्फ फेफड़े ही नहीं, ब्लैडर, यूरिनरी ट्रैक्ट और पेट के निचले हिस्से को बूस्ट करता है. यह डायाफ्राम की एक्सरसाइज भी होती है, जो काफी फायदेमंद होती है. इसलिए नियमित रूप से शंख बजाना चाहिए.  

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
health benefits of blowing conch boost lungs power stammering shankh bajane ke fayde
Short Title
शंख बजाने से भगवान प्रसन्न होने के साथ ही मजबूत होते हैं फेफड़े
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Health Benefits Of Blowing Conch
Date updated
Date published
Home Title

शंख बजाने से भगवान प्रसन्न होने के साथ ही मजबूत होते हैं फेफड़े, जानें इसके सेहत से जुड़े 6 और फायदे

Word Count
475