महाराष्ट्र में Guillain-Barre Syndrome के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जीबीएस वायरस से एक और शख्स की मौत भी हो चुकी है. इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है, जबकि इसके 16 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि इससे पहले गुलेन बैरी सिंड्रोम से पुणे शहर में पहली मौत का (GBS) मामला सामने आया था. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक गुलेन बैरी सिंड्रोम एक दुर्लभ स्थिति है, जो शरीर में सुन्नता और मांसपेशियों में कमजोरी का कारण बनती है.
अब तक कितने केस आ चुके हैं सामने?
स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो GBS के संदिग्ध मामलों की संख्या बढ़कर अब 127 हो गई है. इससे पीड़ित 13 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. साथ ही लगातार बढ़ रही संख्या को लेकर 200 ब्लड सैंपल एनआईवी पुणे भेजे गए हैं. दरअसल, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस संक्रमण में अचानक वृद्धि की जांच के लिए एक रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) का गठन किया था.
क्या है यह GBS वायरस
GBS एक दुर्लभ विकार है, जिसमें शरीर के हिस्से अचानक सुन्न पड़ जाते हैं और इसके कारण मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है. इस बीमारी में हाथ पैरों में गंभीर कमजोरी जैसे लक्षण दिखते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक जीवाणु और वायरल संक्रमण GBS का कारण बनते हैं, क्योंकि ये रोगियों की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करते हैं.
गुलेन बैरी सिंड्रोम के लक्षण क्या हैं?
- उंगलियों, पंजों, टखनों या कलाई में झनझनाहट या सुई चुभने जैसी एहसास हो सकता है
- पैरों में कमजोरी, धीरे-धीरे ऊपरी शरीर तक बढ़ सकती है
- चलने में कठिनाई, बैलेंस बिगड़ना, सीढ़ियों को चढ़ने में परेशानी होना
- चेहरे की मसल्स पर असर, बोलने, खाना चबाने और निगलने में परेशानी
- आंखों की हलचल में समस्या या दोहरी दृष्टि
- तेज दर्द, खासतौर से रात में बढ़ सकता है
- पेशाब करने और इसे कंट्रोल करने में मुश्किल.
- दिल की धड़कन तेज होना या ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव
- सांस लेने में परेशानी
नोट- इससे बचाव के लिए जरूरी है कि अधपका या कच्चा पनीर, चीज़ या चावल आदि खाने से बचें. अधपके या कच्चे डेयरी प्रोडक्ट्स को खाने से आपको GBS होने का खतरा हो सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Guillain-Barre Syndrome Update
GBS Update: महाराष्ट्र में Guillain-Barre Syndrome से एक और शख्स की मौत, अब तक कितने केस?