महाराष्ट्र में GBS के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को महाराष्ट्र में GBS से 2 अतिरिक्त मौतें हुई हैं. ऐसे में भारत में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) से मरने वालों की संख्या 21 हो चुकी है. बता दें कि महाराष्ट्र सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है और इसमें से भी पुणे से सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. कुल मिलाकर महाराष्ट्र (Guillain Barre Syndrome) में GBS से 17 मौतें हुई हैं.
कहां-कहां मिला केस?
बताया जा रहा है कि पुणे में, वाघोली के 34 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार को ससून जनरल अस्पताल में मौत हो गई, जो कि शहर में 5 जनवरी को प्रकोप शुरू होने के बाद से GBS से संबंधित नौवीं मौत है. व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शख्स की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Bad Habits For Kidneys: किडनी को सड़ा देती हैं ये 8 आदतें, तुरंत करें सुधार
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए सोमवार के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से पुणे के वाघोली निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति और नागपुर में 8 वर्षीय बच्चे की मौत हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ हफ्तों में राज्य में जीबीएस से जुड़ी कम से कम 17 मौतें हुई हैं.
अन्य राज्यों में भी मिले मामले
प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के अलावा आंध्र प्रदेश, असम, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी मौतें हुई हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रत्येक राज्य में एक-एक मौत की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ें: Thyroid की ओर इशारा करते हैं सुबह दिखने वाले ये लक्षण, तुरंत कराएं TSH लेवल की जांच
इसके बढ़ते प्रकोप के बीच, आयुष के केंद्रीय कनिष्ठ मंत्री प्रतापराव जाधव ने प्रभावित क्षेत्रों में यात्रा प्रतिबंध लगाने की संभावना का सुझाव दिया है. जाधव ने बताया कि यदि बीमारी एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में फैल रही है, तो ऐसी स्थिति में यात्रा प्रतिबंध लगाना आवश्यक हो सकता है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

GBS Latest Updates
महाराष्ट्र में GBS से 2 और मौत, अब तक इस बीमारी से इतने लोग गंवा चुके हैं जान