डीएनए हिंदी: Gambia Cough Syrup Death Case- गांबिया कफ सिरप मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए इसपर एक सख्त जांच करने का आश्वासन दिया है. एस जयशंकर ने गांबिया प्रशासन को आश्वासन देते हुए कहा कि भारत में बनी इन सिरप को लेकर कड़ी जांच शुरू हो गई है, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी भारत की इन कंपनियों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि एक कमेटी इसकी जांच करेगी.  

जयशकंर ने हाल ही में ममाडौ टंगारा से बातचीत की और ट्वीट करके इस मामले पर शोक व्यक्त किया है. आपको बता दें कि हरियाणा की मैडन फार्मा कंपनी को WHO ने चेतावनी दी है और कहा कि ये सिरप किडनी को नुकसान पहुंचाती है. 

यह भी पढ़ें- बच्चों को सिरप देने से पहले जान लें कुछ बातें, घरेलू उपाय से करें ठीक

जिन सिरप से गांबिया में 66 बच्चों की मौत हुई है वह हरियाणा की फार्मा कंपनी है. WHO ने अपनी चेतावनी में बताया है कि ये कफ सीरप गंभीर किडनी रोगों के लिए जिम्मेदार है. रिपोर्ट्स के अनुसार इन सीरप्स में डाइथीलीन ग्लाइकोल और एथिलीन ग्लाइकोल की अस्वीकार्य मात्रा की पुष्टि हुई है. ये इंसानों के लिए बेहद खतरनाक है.

मैडन फार्मा में काफी समय से ही ऐसी गड़बड़ी चल रही थी, सिरप में इस्तेमाल किए जाने वाले रॉ मैटेरियल की क्वालिटी टेस्टिंग नहीं की गई थी, इसके अलावा कई और कारण शामिल हैं. प्रोडक्ट्स की शेल्फ लाइफ और उनके रखरखाव से जुड़ी गड़बड़ियां भी सामने आई हैं. इसके बाद संगठन ने कई और कंपनियों को भी चेतावनी जारी की है 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
gambia cough syrup death case s jaishankar tweets to investigate strictly against pharma company
Short Title
Gambia Cough Syrup Case: गांबिया मामले की होगी कड़ी जांच, एस जयशंकर की चेतावनी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
s jaishankar on gambia case
Date updated
Date published
Home Title

Gambia Cough Syrup Case: गांबिया मामले की होगी कड़ी जांच, एस जयशंकर की चेतावनी