डीएनए हिंदीः विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक 2020 में एक करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत के लिए कैंसर जिम्मेदार रहा है. इन आंकड़ों पर गौर करें तो हर छह में से एक मौत कैंसर की वजह से होती है. अगर कैंसर के लक्षण पहले से पता चल जाएं तो इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है. आज आपको गले के कैंसर के बारे में बताने जार रहे हैं. अगर 5 संकेत आपका शरीर दे रहा है तो समझ लें आपके गर्दन में दिक्कत है.
गर्दन का दर्द एक बहुत ही आम समस्या है, इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे गलत मुद्रा आदि. यह कोई गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन अगर यह दर्द लंबे समय तक बना रहे या ठीक न हो तो यह एक संकेत हो सकता है. गर्दन में बार-बार दर्द होना गर्दन और सिर के कैंसर का लक्षण हो सकता है. जानिए क्या हैं इसके लक्षण और जोखिम कारक.
गर्दन के कैंसर के लक्षण क्या हैं?
हमारी जीवनशैली के कारण गर्दन का दर्द एक बहुत ही आम समस्या बन गई है. बैठने की गलत मुद्रा के कई कारण हैं जैसे बहुत देर तक गर्दन झुकाकर बैठना, मांसपेशियों में खिंचाव या गलत मुद्रा में सोना, जिससे आपकी गर्दन में दर्द हो सकता है. चिंता की बात तब भी हो जाती है जब यह दर्द बार-बार होने लगे या ठीक न हो. बार-बार गर्दन में दर्द रहना गर्दन या सिर के कैंसर का लक्षण हो सकता है. गर्दन के कैंसर के प्रमुख लक्षण निम्नलिखित हैं:
- गला खराब होना
- सिरदर्द
- गर्दन का दर्द जो दूर नहीं होता
- सांस लेने या बोलने में परेशानी होना
- मुंह में या जीभ पर छाला जो ठीक न हो
- जबड़े या गर्दन की सूजन
- नाक से खून आना
- कान में दर्द या संक्रमण
- निगलने या चबाने में कठिनाई
- ऊपरी दांतों या चेहरे में दर्द
- लार में खून
- गर्दन के कैंसर के जोखिम कारक क्या हो सकते हैं?
- एचपीवी संक्रमण
एचपीवी संक्रमण से गर्दन का कैंसर होने की संभावना होती है. इसलिए इसका टीका लेना बहुत जरूरी है.
खतरनाक रसायनों के संपर्क में आना
अपने काम के कारण आपको पेंट, लकड़ी की धूल आदि की गंध के संपर्क में काफी समय बिताना पड़ सकता है. इससे गर्दन और सिर का कैंसर हो सकता है. इसलिए ऐसे रसायनों से बचने का प्रयास करें.
ख़राब मौखिक स्वच्छता
मौखिक स्वास्थ्य का ध्यान न रखने से गर्दन के कैंसर की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए मौखिक स्वच्छता का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बार-बार गर्दन में दर्द होना कैंसर का भी है संकेत? ये 5 लक्षण देते हैं बीमारी का संकेत