सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों को सेहत से जुड़ी अलग-अलग तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जोड़ों में दर्द (Joint Pain) की समस्या इनमें से एक है, जो ठंड के दिनों में काफी ज्यादा बढ़ जाती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक खानपान में गड़बड़ी, खराब जीवनशैली और कम फिजिकल एक्टिविटी (Physical Activity) के कारण लोगों की हड्डियां कमजोर हो रही हैं, वहीं कई लोगों में इसके कारण यूरिक एसिड (Uric Acid) की समस्या बढ़ जाती है.
इस स्थिति में लोगों को जोड़ों में दर्द या अन्य तरह की सेहत से जुड़ी समस्या से (Joint Pain Remedy) जूझना पड़ता है. अगर आपकी हड्डियां कमजोर हो रही हैं और अक्सर जोड़ों में दर्द रहता है तो अपनी डाइट (Diet) में ये कच्चा फल शामिल कर सकते हैं.
डाइट में कच्चा शामिल करें ये फल
दरअसल, हम बात कर रहे हैं कच्चे पपीते के बारे में... अगर आप जॉइंट पेन की समस्या से परेशान हैं, तो आपको कच्चे पपीते को अपने डाइट प्लान में शामिल कर लेना चाहिए. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक कच्चे पपीते में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ए, बी, सी, ई, के और कैल्शियम की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है, जो सेहत के लिए बहुत ही जरूरी माने जाते हैं. आइए जानते हैं इसके फायदे क्या हैं...
यह भी पढ़ें: Immunity से Heart Health तक में फायदेमंद है लहसुन की सूखी चटनी! सीखें बनाने का आसान तरीका
बोन हेल्थ के लिए फायदेमंद
मसल और बोन हेल्थ को इम्प्रूव करने में कच्चा पपीता काफी कारगर माना जाता है. सही मात्रा में और सही तरीके से अगर इसका सेवन किया जाए तो इससे जोड़ों के दर्द की समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है. यह कैल्शियम रिच होता है, जो लंबे समय तक हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में मदद कर सकता है.
वजन घटाने में भी करे मदद
इसके अलावा कच्चा पपीता वेट लॉस के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. जो लोग अपनी अपनी वेट लॉस जर्नी को आसान बनाना चाहते हैं, वे लो कैलोरी वाले कच्चे पपीते का सेवन कर सकते हैं. डायबिटीज पेशेंट्स भी कच्चा पपीता खा सकते हैं. हालांकि डायबिटीज में किसी भी चीज को डाइट का हिस्सा बनाने से पहले एक बार डाॅक्टर की सलाह लेना जरूरी है.
गट हेल्थ होगा बेहतर
कच्चे पपीते में पाए जाने वाले तमाम तत्व गट हेल्थ को भी बेहतर बनाने का काम करते हैं. इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में कारगर साबित हो सकता है. वहीं यह आपकी हेयर हेल्थ के लिए भी वरदान साबित हो सकता है. कच्चे पपीते का सेवन करने से पहले इसकी सही मात्रा और सही तरीके का ध्यान जरूर रखें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

kachha papita khane ke fayde
हड्डियां हो रही हैं कमजोर, बढ़ गई है Joint Pain की समस्या? कच्चा खाना शुरू कर दें ये फल, जल्द दिखेगा असर