डीएएनए हिंदी: Male Infertility Vs Impotency- आम भाषा में जब हम बात करते हैं तो कई लोगों को इस बात की गलतफहमी होती है कि बांझपन और नपुंसकता एक ही है, लेकिन ये दोनों समस्याएं अलग अलग हैं और इसके कारण भी बहुत अलग है. दोनों समस्याएं यौन संबंध से जुड़ी हैं. जब पति पत्नी लंबे समय से प्रयास के बाद भी माता पिता नहीं बन पाते हैं तब इसे बांझपन कहते हैं, पुरुष और महिला दोनों ही प्रजनन समस्या से जूझ सकते हैं लेकिन आज हम पुरुषों की इन दोनों समस्याओं के कारण और लक्षण पर बात करेंगे. 

बांझपन क्या है (What is Male Infertility)

बांझपन पुरुषों को होने वाली एक यौन स्वास्थ्य समस्या है, आजकल अधिकतर पुरुष बांझपन का सामना कर रहे हैं. इसमें पुरुषों में शुक्राणुओं का उत्पादन कम होता है या फिर स्पर्म की क्वालिटी ज्यादा अच्छी नहीं होती है. अगर कोई पुरुष एक साल या उससे अधिक समय से अपनी पार्टनर को गर्भवती करने में असमर्थ है,तो इस स्थिति को बांझपन कहेंगे. इसकी वजह से पुरुष पिता नहीं बन पाते हैं. 

यह भी पढ़ें- क्या है कीगल एक्सरसाइज जिससे शीघ्रपतन कम होगा, कैसे करें 

कारण (Causes of Male Infertility)

स्पर्म या फिर पुरुषों के यौन स्वास्थ्य में कोई समस्या 
शरीर में कोई दूसरी बीमारी 
डायबिटीज 
नशीले पदार्थों का ज्यादा सेवन 
मोटापा या फिर देर से सोना 
कैंसर या रेडिएशन थैरेपी
एचआईवी, शीघ्रपतन 
पेनकिलर का ज्यादा सेवन 

नपुंसकता क्या है (What is Impotency)


इसे अंग्रेजी में इंपोटेंसी कहते हैं, इसमें इरेक्टाइल डिसफंक्शन होता है, जिससे पिता बनने की संभावना खत्म सी हो जाती है. 
आजकल पुरुषों में ये समस्या बहुत ज्यादा हो रही है. नपुसंकता वह स्थिति है,जिसमें पुरुषों को इरेक्टाइल डिसफंक्शन का सामना करना पड़ता है. इरेक्टाइल डिसफंक्शन वह होता है, जिसमें पुरुषों को इरेक्शन बनाने में मुश्किल होती है. नपुंसकता शुक्राणु में कमी की वजह से नहीं होती है. डायबिटीज के मरीजों में इसकी आशंका ज्यादा होती है. 

यह भी पढ़ें- इन कारणों से पुरुषों में बढ़ रहा है बांझपन का खतरा, कैसे करें इलाज

कारण (Causes of Impotency)

दिल की बीमारी 
डिप्रेशन 
हाई बीपी 
तनाव या चिंता 
पार्किंसंस रोग 
मोटापा 
शराब पीना 
दवाओं का ज्यादा सेवन 
नसों का डैमेज हो जाना 
या प्रोस्टेट कैंसर की वजह से ऐसा होता है 

इलाज (Treatment For Infertility Impotence)

दोनों बीमारी में इलाज के रूप में कुछ आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करना, मोटापा कम करना, बीपी और डायबिटीज कंट्रोल, नशीले चीजें कम खाना, कुछ थैरेपी, डॉक्टर की सलाह, दवाएं और व्यायाम काफी उपयोगी साबित होते हैं. स्पर्म काउंट बढ़ाना और अंडाकोश की सर्जरी, इंप्लांट भी कर सकते हैं. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
difference between male infertility impotence causes of low sperm count treatment
Short Title
बांझपन-नपुंसकता दोनों की वजह से ही कम हो जाता है पिता बनने का चांस, कारण अलग-अलग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
male infertility impotence causes treatment
Date updated
Date published
Home Title

Infertility Vs Impotence: बांझपन-नपुंसकता दोनों की वजह से ही कम होता है पिता बनने का चांस, कारण हैं अलग