डीएनए हिंदीः आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस को 'पिंक आई'भी कहा जाता है. आंखों में सूजन, खुजली, लगातार पानी आना और आंख के सफेद हिस्से का लाल होना या बहुत ज्यादा आंखों में कीचड़ का आना ही इस बीमारी का लक्षण है. 

कंजंक्टिवाइटिस एडेनोवायरस के कारण होता है.और अगर आपको भी ये लगता है की कंजंक्टिवाइटिसवाले व्यक्ति की आंखों में देखेने से ये होता है तो इस गलतफहमी को दूर कर लें और इसके बचाव के तरीकों को जान लें.

असल में कंजंक्टिवाइटिस से पीड़ित व्यक्ति अपनी आंखों को खुजलाता और रगड़ता रहता है और उसके बाद वह जिस चीज को भी छूता है उसपर वायरस मौजूद रहता है. गलती से भी उसकी छूई चीजों पर आपका हाथ गया तो ये आपके लिए भी खतरा पैदा कर देता है. इसलिए स्वस्थ हो या बीमार सभी लोगों को अपने हाथ अच्छी तरह धोने के बाद ही अपनी आंखों को छूना चाहिए . 

डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए
आंखों की कुछ गंभीर स्थितियां हैं जो आंखों की लाली का कारण बन सकती हैं. इन स्थितियों के कारण आंखों में दर्द हो सकता है, ऐसा महसूस हो सकता है कि आपकी आंख में कुछ फंस गया है, धुंधली दृष्टि और प्रकाश संवेदनशीलता हो सकती है. यदि आप इन लक्षणों का अनुभव करते हैं, तो तत्काल देखभाल लें.

जो लोग कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं उन्हें कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण शुरू होते ही अपने कॉन्टैक्ट लेंस पहनना बंद कर देना चाहिए. यदि आपके लक्षण 12 से 24 घंटों के भीतर ठीक होना शुरू नहीं होते हैं, तो यह सुनिश्चित करने के लिए अपने नेत्र चिकित्सक से संपर्क करें.

कंजंक्टिवाइटिस को फैलने से कैसे रोकें

  1. अपनी आंखों को अपने हाथों से न छुएं.
  2. अपने हाथ बार-बार धोएं.
  3. प्रतिदिन एक साफ तौलिया और वॉशक्लॉथ का प्रयोग करें.
  4. तौलिए या वॉशक्लॉथ साझा न करें.
  5. अपने तकिए के गिलाफ बार-बार बदलें.
  6. काजल जैसे पुराने आंखों के सौंदर्य प्रसाधनों को फेंक दें.
  7. आंखों के सौंदर्य प्रसाधन या व्यक्तिगत आंखों की देखभाल की वस्तुएं साझा न करें.
  8. ऐतिहातन आप नो पावर चश्मे का यूज कर सकते हैं.

ध्यान रखें कि कंजंक्टिवाइटिस को साफ सफाई से ही बचा जा सकता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi-NCR floods risk of conjunctivitis monsoon disease eye flu prevention pink eye risk causes recovery tips
Short Title
क्या आंखों में देखने से भी होता है आई फ्लू, कंजंक्टिवाइटिस से बचने के उपाय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कंजंक्टिवाइटिस
Caption

कंजंक्टिवाइटिस

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली-एनसीआर में बाढ़ से आई पिंक आई का खतरा, क्या आंखों में देखने से भी होता है आई फ्लू, जान लें बचाव