डीएनए हिंदी: होंठ पर कालापन पड़ना किसी न किसी समस्या या हमारी गलत आदतों के बारे में इशारा कराता है. कई बार होंठ को काला करने के पीछे हम खुद जिम्मेदार होते हैं. अगर गुलाबी होंठ काले पड़ रहे हैं तो इसके पीछे 5 कारण होते हैं.
काले होंठ न केवल देखने में खराब लगते हैं, बल्कि ये किसी आने वाली बीमारी का संकेत भी देते हैं. अगर अचानक से आपके होंठ सूखे, काले या पपड़ीदार नजर आने लगें तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए. तो चलिए जानें कि होंठ के कालेपन की वजह क्या हो सकती है.
यह भी पढ़ें: High Cholesterol Warning Sign: चेहरे में दिखने वाले ये 5 बदलाव हो सकते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल का गंभीर संकेत
काले होंठ के पीछे होते हैं ये 5 कारण
डेड स्किन के कारण - होंठ के कालेपन की एक समान्य वजह होती है उस पर डेड स्किन की परत का जमना. अगर होंठ पर लगातार आप लिपस्टिक लगा रही हैं और उसे एक्सफोलिएट नहीं करती तो संभव है आपके होंठ काले होने लगें.
दवाओं का साइड इफेक्ट- काले होंठ ये भी बताते हैं कि आप जरूरत से ज्यादा पेनकिलर और एंटीबायोटिक का इस्तेमाल कर रहे हैं. कई बार दवाओं के कारण मुंह सूखता है और इससे होंठ भी सूखकर काले होने लगते हैं.
लिपस्टिक से एलर्जी- अगर आप नकली या सस्ती लिपस्टिक लगाने की आदी हैं तो आप अपने होंठ को काला करने के लिए खुद जिम्मेदार हैं. सस्ते लिपस्टिक्स में मौजूद केमिकल्स होंठ को काला बनाते हैं.
स्मोकिंग की आदत- बहुत ज्यादा स्मोक करने वालों के होंठ भी काले होने लगते हैं. स्मोक से आपके फेफड़े ही काले नहीं हो रहे होते,बल्कि इससे आपके होंठ पर भी असर पड़ता है.
डिहाइड्रेशन- पानी की कमी अगर लगताार आपके शरीर में रहती है तो आपके होंठ का काला होना तय है. डिहाइड्रेशन होगा होंठ काले, रुखे और फटे हुए नजर आने लगेंगे.
यह भी पढ़ें: Dengue Prevention Tips: ये 5 पत्ते डेंगूू से बचाएंगे, बस जानिए इन्हें लेने का तरीका...
होंठ को गुलाबी बनाने के घरेलू नुस्खे
- शरीर में नमी बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप हाइड्रेट रहें. अधिक से अधिक पानी पीएं.
- होंठ को एक्सफोलिएट करने के साथ ही उसपर हर्बल मॉइश्चराइजर लगाएं और हल्के हांथो से मसाज करें ताकि ब्लड सर्कुलेशन बढ़े.
- होंठो को चबाने, चाटने या काटने की आदत से बचें, होंठ सूखने तो उसपर लिपबाम लगाएं.
- लिपस्टिक हमेशा अच्छी क्वालिटी की लगाएं और छह महीने में उसे बदल दें.
- होंठ पर गुलाब की पंखुड़ियों को रगड़ें या गुलाब की पंखुड़ियों को ग्लिसरीन या वैसलीन में मिला कर लगाना शुरू कर दें.
- सोते समय लिपस्टिक हटा दें और लिप बाम लगाएं.
ये छोटे से उपाय और सावधानी आपके काले हो रहे होंठ को आसानी से बचा सकते हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Dark Lips Signs: काले हो रहे होंठ तो इन 5 चीजों का है ये साइड इफेक्ट