डीएनए हिंदीः अस्थमा जिसे आम भाषा में दमा कहा जाता है, यह एक ऐसी बीमारी है, जिसके कारण इंसान का सांस लेना दूभर हो जाता है. यह फेफड़ों से जुड़ी बीमारी है और इसकी वजह से फेफड़ों के एयरवेज सूजन की वजह से सिकुड़ जाते हैं. ऐसे में लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के उपाय अपनाते हैं. लेकिन आज (Benefits of Dambel) हम आपको एक ऐसी जड़ी-बूटी के बारे में, जो सांस से जुड़ी बीमारियों, अस्थमा के अलावा अन्य कई बीमारियों में रामबाण दवा का काम करता है. दरअसल हम बात कर रहे हैं दमबेल की, इस गुणकारी पौधे के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. लेकिन आयुर्वेद में (Dambel) इसका इस्तेमाल सालों से कई तरह के गंभीर बीमारियों के इलाज में किया जा रहा है. आइए जानते हैं इस पौधे के बारे में..

दमबेल का पौधा (Dambel Plant Benefits)

बता दें की दमबेल आयुर्वेद में उच्च श्रेणी में आने वाला एक औषधीय पौधा है और यह एक झाड़ीनुमा पौधा होता है, जो हर मौसम में आसानी से मिल जाता है.  यह औषधीय पौधा कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में असरदार माना जाता है. इस पौधे का इस्तेमाल साइनस, अस्थमा, पाचन तंत्र समेत अन्य समस्याओं से बचने के लिए किया जाता है. आगे जानिए दमबेल से होने वाले कुछ फायदों के बारे में...  

आपको भी जानना चाहिए डायबिटीज से जुड़े इन 5 सवालों के जवाब, वरना शुगर कभी नहीं होगा कंट्रोल

अस्थमा में असरदार (Cures Asthma)

दमबेल की पत्तियों को रोजाना चबाने से अस्थमा की समस्या दूर हो सकती है. बता दें कि अस्थमा के लिए औषधि के तौर पर काम करने वाले इस पौधे की पत्तियां आपके फेफेड़े के टिशु में जमने वाले बलगम को निकालने में मदद करता है. इसके अलावा दमबेल की पत्तियों की चाय पीने से गले के अंदर हुए बलगम के जमाव को भी  खत्म किया जा सकता है.  

श्वसन प्रणाली के इंफेक्शन को करे दूर (Infection free Respiratory System)

 वहीं अगर आपको सांस की प्रणाली में संक्रमण  के कारण सांस लेने में रुकावट पैदा हो रही है तो ऐसे में दमबेल का सेवन आपको इस संक्रमण से बचा सकता है. इसकी पत्तियों का सेवन ब्रोंकाइटिस और बलगम जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए काफी प्रभावी माना जाता है. इसके अलावा यह घरघराहट यानि जोर जोर से या जल्दी सांस लेने की समस्या से भी आराम दिलाता है. दमबेल की ताजा पत्तियों का नियमित सेवन करने से सांस संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.  

डायबिटीज के मरीज रूटीन में शामिल करें ये 5 आदतें, कभी नहीं बढ़ेगा शुगर

साइनस में फायदेमंद (Helps in Sinus)

दमबेल का सेवन करने से आपके साइनस के लक्षण को कम करने में मदद मिलती है. बता दें कि दमबेल साइनस के रोगियों में सिरदर्द और बहती नाक आदि जैसी समस्याओ में राहत दिलाता है. इसलिए साइनस से पीड़ित लोग चिकित्सक की सलाह लेने के बाद इसका सेवन कर सकते हैं.  

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
dambel plant benefits prevent asthma lung disease respiratory problems tylophora indica or dambel ke fayde
Short Title
इस पौधे में छिपा है अस्थमा-सांस से जुड़ी बीमारियों का इलाज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dambel Plant Benefits
Caption

इस पौधे में छिपा है अस्थमा-सांस से जुड़ी बीमारियों का इलाज

Date updated
Date published
Home Title

इस पौधे में छिपा है अस्थमा-सांस से जुड़ी बीमारियों का इलाज, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

Word Count
537