डीएनए हिंदीः भारत ने मंगलवार को 3,000 से ऊपर कोविड -19 मामले को दर्ज किए गए. महाराष्ट्र और दिल्ली में रोज ही संक्रमण में भारी वृद्धि देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 3,038 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 21,179 हो गए. नौ मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,901 हो गई.

ओमिक्रॉन संस्करण XBB.1.16 को मामलों में अचानक वृद्धि के पीछे माना जा रहा है. देशभर में कोरोना के मामलों में अचानक बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई और अन्य राज्यों से भी कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में कोविड के मामलों में 186% की बढ़ोतरी के साथ बीते 24 घंटों में 4 मरीजों की मौत तक हो चुकी हैं, वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी बीते 24 घंटों में 521 नए मामले सामने आ चुके हैं.

इसके साथ ही दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 15.64 फीसदी हो गया है. 24 घंटों 1 मौत भी हुई है. हालांकि दिल्ली में हुई मौत का प्राथमिक कारण कोविड नहीं है. 24 घंटों में 1700 से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. 

वहीं बीते दिन के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सोमवार को कोरोना के 293 नए मामले सामने आए थे. इसके बाद आज यानी मंगलवार को 521 मामले सामने आना चिंताजनक है. छत्तीसगढ़ के कोरोना मामलों में भी हुई बढ़ोतरी वहीं छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 48 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और 1 मरीज की मौत हुई है. 

राज्य में पॉजिटिविटी रेट 4.92% हो चुका है. यह कोरोना के मामले 33 जिलों में से सिर्फ 8 जिलों से सामने आए हैं और राज्य के कुल 12 जिलों में कोरोना के एक्टिव मामले हैं.

बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को 521 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले साल 27 अगस्त के बाद सबसे अधिक हैं. शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सकारात्मकता दर 15.64 प्रतिशत है. सक्रिय मामले बढ़कर 1710 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 216 लोग ठीक हुए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Covid update tremendous cases hike186 percent hike recorded in maharashtra-delhi 521 new patient Guideline
Short Title
कोरोना के मामलों में महाराष्ट्र में 186 फीसदी तो दिल्ली में आए 521 नए केस 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid-19.
Caption

Covid-19.

Date updated
Date published
Home Title

कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी, महाराष्ट्र में 186 फीसदी तो दिल्ली में आए 521 नए केस