डीएनए हिंदीः कोरोना केस अप्रैल माह में तेजी से बढ़ रहे हैं और 24 घंटे में 9 हजार 111 केस सामने आए हैं और करीब 24 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताज़ा आकंड़ों के मुताबिक, इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 60,313 तक पहुंच गई है.
हालांकि रविवार के मुकाबले सोमवार को कोरोना केस में मामुली अंतर देखने को मिला है. रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,093 नए मामले सामने आए थे, जो सोमवार से करीब 100 ज्यादा थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 से 24 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 531141 पर पहुंच गई.
इन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान गुजरात में 6, उत्तर प्रदेश में 4, दिल्ली और राजस्थान में 3-3, महाराष्ट्र में दो तथा बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हुई है, जबकि केरल ने कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले रोगियों की लिस्ट में एक और नाम जोड़ा है.
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 8.40 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.78 फीसदी दर्ज की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 4,42,35,772 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.
जान लें सावधानी, वरना पूरा परिवार हो जाएगा वायरस से ग्रसित
खांसी और छींक को टिश्यू से ढकें, टिश्यू को फेंक दें और फिर तुरंत अपने हाथ धो लें. कम से कम 20 सेकंड के लिए साबुन और पानी से धोएं, या अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें. हो सके तो बेडरूम में रहें और बाथरूम को घर के दूसरे लोगों से अलग रखें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

coronavirus cases update in India
60 हजार के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में मिले 9111 नए केस और 24 लोगों की हुई मौत