डीएनए हिंदीः कोरोना केस अचानक से तेज हो गए हैं. करीम 114 दिन बाद देश में फिर से 500 से ज्यादा केस एक दिन में ही आए गए. सर्दी-जुकाम और गले में दर्द कि शिकायत लेकर पहुंच रहे लोगों को पता ही नहीं चल रहा कि वह कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं

शनिवार को 114 दिनों बाद एक बार फिर नए मामलों का आंकड़ा 500 के पार चला गया, जो कि वहीं पिछले सप्ताह से तुलना करें तो भी औसत संख्या ज्यादा है. एक बार फिर मार्च में कोरोना के बढ़ते मामले ने चिंता बढ़ा दी हैं. अभी H1N3 वायरस के मामले भी कम नहीं हुए हैं, इसी बीच समान लक्षण के साथ कोरोना भी बढ़ने लगा है. इसलिए ये चिंता ज्यादा है.

बता दें कि बीते सप्ताह के आंकड़ों की बात करें तो डबलिंग रेट 11 दिन हो गया है. राहत की बात यह है कि कुल संख्या की बात करें तो यह अब भी कम है और कोरोना की वजह से मौक के आंकड़ों में कोई वृद्धि नहीं हुई है. शनिवार को भारत में कुल 524 कोरोना के नए केस मिले थे जो कि बीते साल 18 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा हैं.

बीते सात दिनों में देश में कुल 2671 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. अगर इससे पहले वाले सप्ताह की बात करें तो कोरोना के मामलों में 50 फीसदी का उछाल आया है. उस सप्ताह कुल 1802 मामले सामने आए थे. बता दें कि पिछले चार सप्ताह से कोरोना के मामलों में कुछ ना कुछ बढ़ोतरी हो रही है. बीते साल जून-जुलाई में कोरोना में उछाल के बाद यह ट्रेंड देखने को मिल रहा है.

महाराष्ट्र, केरल में तेजी से बढ़े रहे मामले
महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों में ज्यादा केस मिल रहे हैं. बीते सात दिनों में कर्नाटक में 584, केरल में 520 और महाराष्ट्र में 512 नए मामले मिले. बता दें कि ये वे प्रदेश हैं जो कि कोरोना की लहरों में सबसे ज्यादा प्रभावित होते रहे हैं. केरल में सबसे पहले कोरोना ने कोहराम मचाया था. वहीं महाराष्ट्र में पहली और दूसरी लहर में बड़ी संख्या में मामले भी आए थे और लोगों की मौत भी हुई थी.

जिन राज्यों में बीते सप्ताह 100 से ज्यादा केस मिले हैं उनमें संक्रमण में नंबर 1 पर गुजरात है.
यहां एक सप्ताह पहले ही 48 केस सामने आए थे. लेकिन बीते सप्ताह यह चार गुना बढ़कर 190 हो गए. वहीं महाराष्ट्र में 86 फीसदी केस बढ़े हैं. तमिलनाडु में 67 और तेलंगाना में 63 फीसदी मामले बढ़ने की रिपोर्ट है. कई अन्य प्रदेशों में भी कोरोना बढ़ा है लेकिन सप्ताहिक मामले 100 से कम ही हैं. राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते सप्ताह 97 नए मामले दर्ज किए गए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
corona cases rises in india again after 114 days more than 500 covid patient in one day
Short Title
Corona के बढ़ते Cases: 114 दिन बाद एक दिन में सामने आए 500 केस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Corona के बढ़ते Cases
Caption

Corona के बढ़ते Cases

Date updated
Date published
Home Title

Corona के बढ़ते Cases खतरे का संकेत तो नहीं? 114 दिन बाद एक दिन में सामने आए 500 केस