डीएनए हिंदी: देश में एक बार फिर कोरोना अपना कोहराम मचाने की तरफ बढ़ रहा है. हर दिन कोरोना केसों की बढ़ती रफ्तार एक नया रिकाॅर्ड बना रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6155 एक्टिव केस सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को कोरोना के 6050 केस दर्ज किए गए थे. कोरोना पाॅजिटिव केसों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं कोरोना से अब तक 14 मौत हो चुकी हैं. देश की राजधानी दिल्ली समेत अलग अलग राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. तेजी से बढ़ते ये आंकड़ें लोगों एक बार फिर कोरोना की लहर आने का डराने लगे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 31194 पर पहुंच गई है. शुक्रवार तक यह संख्या 28303 थी. संक्रमित मरीजों की मौत के मामले भी सामने आ रहे है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं. यह शुक्रवार को 6050 और गुरुवार को 5335 थे. कोरोना के एक्टिव केसों में हर दिन हो रही बढ़ोतरी कुछ ही दिनों में दोगुना हो गई है.
दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़ रहे केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केसों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 15 दिनों में इन राज्यों में कोरोना के एक्टिव केस लगभग दोगुना हो गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देख स्वास्थ्य मंत्रालय सभी राज्य सरकारों से संपर्क बनाए हुए हैं. मंत्रालय ने जरूरी दिशा निर्देश देने के साथ ही लोगों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है. लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने से लेकर भीड़ भाड़ वाले इलाकों से बचने सलाह दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हर दिन बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, एक दिन में आए 6 हजार से ज्यादा केस