डीएनए हिंदी: (High Cholesterol Level Signs) हाई कोलेस्ट्राॅल शरीर के लिए घातक बीमारियों में से एक है. यह नसों में जमकर ब्लड सर्कुलेशन को कम करने के साथ ही  ब्लाॅक कर देता है. इसे हार्ट अटैक से लेकर दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. यह इसके हाई होने पर कई लक्षण दिखाई दे जाते हैं, लेकिन इन्हें न पहचान ने की वजह से हार्ट अटैक से लेकर स्ट्रोक का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. ये कंडिशन तब होती है, जब ब्लड वेसल्स में पूरी तरह से वसा जम जाता है. ये जमाव आर्टरीज में ब्लड फ्लो को रोक देता है. हालांकि कोलेस्ट्राॅल एक सीमित मात्रा तक खराब नहीं है, लेकिन इसका हाई लेवल परेशानी खड़ी कर सकता है. इसके कुछ लक्षण हैं जो पहले ही बता दें कि कोलेस्ट्राॅल हाई हो गया है.

Covid Cases Update: कोविड 19 के नए केसों में आई मामूली गिरावट, पिछले 24 घंटे में सामने आए 10093 केस 

हाई कोलेस्ट्रॉल के दिख जाते हैं ये लक्षण  

-हाई कोलेस्ट्राॅल होने पर पैरों में दर्द होने लगता है. इसकी वजह पैरों में ब्लड वेसल्स में रुकावट आना है. फिजिकल एक्टिविटी के दौरान पैरों में दर्द और क्रैप्स भी हाई कोलेस्ट्राॅल का संकेत देते हैं. 

Betel Leaves Benefits: औषधीय गुणों से भरपूर है ये हरा पत्ता, ब्लड प्रेशर से लेकर डायबिटीज तक इन 7 बीमारियों को कर देता है ठीक

-कोलेस्ट्राॅल पीएडी जैसी समस्या पैदा कर सकता है. इसे पैरों में दर्द शुरू हो सकता है. इसके लक्षणों में मांसपेशियों में दर्द, खिंचाव शामिल है. इसकी मुख्य वजह नसों में कोलेस्ट्राॅल का भर जाना है. पीएडी के गंभीर मामलों में घंटों आराम करने पर भी मांसपेशियों का दर्द और समस्या दूर नहीं होती है. 

Uric Acid Foods: इन 4 फूड्स का भूलकर भी न करें सेवन, पचने के बाद बढ़ा देती है यूरिक एसिड

आंखों में दिखने लगते हैं हाई कोलेस्ट्राॅल के लक्षण

कोलेस्ट्राॅल का हाई लेवल आंखों को भी प्रभावित कर सकता है. इसके हाई होने पर आंखों के नीचे की त्वचा पर नारंगी या पीले रंग के धब्बे हो जाते हैं. यह शरीर में बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल के लक्षण हो सकते हैं. यह धब्बे अचानक नहीं बनते हैं. यह एक धीमी प्रक्रिया होती है, जो कोलेस्ट्राॅल लेवल के बढ़ने के साथ साथ स्किन पर असर दिखती जाती है. यह शरीर के बाहरी हिस्सों में दिखना शुरू हो जाता है. हालांकि आंखों की रोशनी पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
cholesterol high level signs leg pain veins blood circulation eyes indication signs symptoms bad cholesterol
Short Title
पैरों में दर्द के साथ आंखों के ये निशान देते हैं हाई कोलेस्ट्राॅल के संकेत, हार्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
High Cholesterol Level
Date updated
Date published
Home Title

पैरों में दर्द के साथ आंखों के ये निशान देते हैं हाई कोलेस्ट्राॅल के संकेत, हार्ट अटैक का बढ़ जाता है खतरा