Arthritis यानी गठिया के इलाज के लिए आयुर्वेद में कई तरह के उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर इस समस्या को दूर किया जा सकता है. लेकिन कोई आपसे कहे कि बाघ के पेशाब से गठिया जैसी बीमारी ठीक हो सकती है तो क्या आप यकीन करेंगे? जी हां, चीन से ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है. यहां बाघ का पेशाब (Tiger Urine) बोतलों में भरकर महंगे दामों में बेचा जा रहा है. दावा है कि इससे गठिया, मोच और मांसपेशियों में दर्द जैसी बीमारियां (Chinese Zoo Sells Tiger Urine) ठीक हो सकती हैं...
क्या वाकई इससे ठीक होगी बीमारी?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी एक खबर के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी चीन स्थित सिचुआन में ‘यान बिफेंगक्सिया वन्यजीव चिड़ियाघर के द्वारा साइबेरियाई बाघों का पेशाब बोतलों में भरकर बेचा जा रहा है. इसकी कीमत प्रति बोतल लगभग 600 रुपये है, जिसमें 250 ग्राम यूरिन मिलता है.
यह भी पढ़ें:कोल्ड ड्रिंक पीने से बढ़ सकती हैं कई समस्याएं, जानें कैसा पड़ता है इसका स्वास्थ्य पर असर?
दावा है कि इससे 'रूमेटाइड आर्थराइटिस', मोच और मांसपेशियों में दर्द को ठीक किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक जू ने इसके इस्तेमाल का सही तरीका भी बताया है, जिसमें कहा गया है कि यूरिन को सफेद वाइन के साथ मिलाएं और फिर जहां दर्द है वहां लहसुन की स्लाइस के साथ लगाएं. दावा है कि आप इसे 'पी' भी सकते हैं. इस सुझाव के साथ की एलर्जी होने पर उसे छोड़ना बेहतर है. ये साफ नहीं है कि यूरिन को बेचने से पहले कीटाणु रहित किया गया है या नहीं..
क्या है एक्सपर्ट की राय?
रिपोर्ट में एक फार्मासिस्ट का बयान भी है, इस बयान में कहा गया है कि का पेशाब एक पारंपरिक दवा नहीं है और न ही इसका कोई औषधीय प्रभाव साबित हुआ है. उन्होंने यह चेतावनी देते हुए कहा कि अप्रमाणित पदार्थों के इस्तेमाल से 'स्थिति और खराब' हो सकती है. इसलिए पर्यटकों को मेडिकल गाइडेंस का पालन करने की सलाह दी है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chinese Zoo Sells Tiger Urine
Arthritis के इलाज का दावा! चीन में महंगे दाम में बिक रही बाघ के पेशाब से भरी बोतलें