डीएनए हिंदी: डायबिटीज की समस्या (Diabetes Problem) बेहद आम हो चुकी है. फिजिकल एक्सरसाइज (Exercise) न करने और खानपान की गलत आदतों (Worng Diet) के साथ बहुत ज्यादा चीनी (Too Much Sugar Use) का प्रयोग शरीर में इंसुलिन के असंतुलन (Insulin Imbalance) का कारण बनता है. लंबे समय तक अगर शरीर में ब्लड शुगर बढ़ा रहे तो ये डायबिटीज का कारण बनता है. इसलिए खानपान पर नियंत्रण के साथ अगर एक्सरसाइज की जाए तो डायबिटीज को टाला जा सकता है.
अगर आपका शुगर हाई रहता है या दवा के बाद भी ये कंट्रोल में नहीं आ रहा है तो दो फलों की गुठलियां आपकी समस्या को नेचुरल तरीके से दूर करने का काम करेंगी. इन गुठलियों का पाउडर इंसुलिन को एक्टिवेट करता है और ब्लड में शुगर की मात्रा को तेजी से कम करता है. तो चलिए जानें इन गुठलियों के गुणों के बारे में.
यह भी पढ़ें: रोज सुबह चबा लें ये 2 हरी पत्तियां, ब्लड शुगर ही नहीं, मीठे की तलब भी घटती जाएगी
इन दो फलों की गुठलियों का बनाएं चूरन
कच्चे आम और जामुनी की गुठली का चूर्ण डायबिटीज में दवा की तरह काम करती है. दोनों ही फलों के बीचज को आप सुखा लें और फिर इसका चूर्ण बना लें और रोज सुबह खाली पेट बराबर मात्रा में दो चम्मच गुनगुने पानी से फांक लें.
अगर आप इस चूर्ण में कालमेघ, पुनर्नवा, गोखुरू, अश्वगंधा, अर्जुन की छाल, गुड़मार को मिक्स कर लें तो ये और भी कारगर साबित होगी. अन्यथा इन दो चूर्ण को ही खाने से आपका शुगर का स्तर तेजी से ब्लड में कम होने लगेगा. टाइप-2 डायबिटीज रोगियों के लिए ये चूर्ण बहुत उपयोगी माना गया है.
यह भी पढ़ें: Blood Sugar बढ़ने के 3 लक्षण सिर्फ रात में आते हैं नजर, रहें सतर्क
बता दें कि लोहिया संस्थान की एक रिसर्च में इस चूर्ण को उन मरीजों को खिलाया गया था जो इंसुलिन पर आ गए थे. जिनके शुगर को कंट्रोल करने के लिए रोज इंसुलिन के इंजेक्शन देने पड़ रहे थे. संस्थान ने इन मरीजों को एक महीने तक लगातार चूर्ण खाने को दिया और पाया कि कई मरीजों को इंसुलिन के इंजेक्शन की जरूर खत्म हो गई थी. इसलिए अगर आपके शुगर का स्तर बढ़ता जा रहा है तो आप इन चूर्ण को खाना शुरू कर दें.
नोट: ध्यान रहें ये चूर्ण खाते वक्त अपनी शुगर की दवा को न छोड़ें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Diabetes Treatment : इन दो गुठलियों का चूर्ण फांकते ही ब्लड शुगर होगा कम, नेचुरली इंसुलिन बढ़ेगा