दुनियाभर में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) का खतरा ज्यादा होता है. हालांकि सर्वाइकल कैंसर के इलाज की दिशा में अब उम्मीद की एक नई किरण जगी है. हाल ही में आए एक शोध के अनुसार, शुरुआती चरण में सर्वाइकल कैंसर का खतरा झेल रही महिलाओं को HPV यानी ह्यूमन पैपिलोमा वायरस वैक्सीन (Cervical Cancer Vaccine) देकर, इस घातक बीमारी को रोका जा सकता है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैक्सीन उन महिलाओं को ऑपरेशन से बचा सकती (Cervical Cancer Treatment) है, जिन्हें वर्तमान में सर्वाइकल प्रीकैंसरस सेल्स (CIN3) के इलाज के लिए सर्जरी का सामना करना पड़ता है.
शोध में दावा
डच वैज्ञानिकों द्वारा किए गए इस शोध में पाया गया कि वैक्सीन Vvax001 ने आधे से अधिक मरीजों में कैंसर सेल्स को खत्म कर दिया. एक्सपर्ट्स का दावा है कि करीब दो वर्षों की मॉनिटरिंग के बाद किसी भी मरीज में ये सेल्स दोबारा विकसित नहीं हुईं. इस वैक्सीन के शुरुआती नतीजों एक्सपर्ट्स को नई उम्मीद दी है.
यह भी पढ़ें: क्या है Preterm C-section, समय से पहले डिलीवरी मां और बच्चे के लिए कितना खतरनाक?
यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ग्रोनिंगन (नीदरलैंड) की गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ. रफिका यिजिट के मुताबिक, अगर बड़े पैमाने पर ट्रायल में यह परिणाम सही साबित हुए तो आधी से अधिक महिलाओं को ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी, ऐसी स्थिति में महिलाएं इसके नुकसानों से भी बच सकती हैं.
क्या रहे शोध के नतीजे?
इस शोध में 18 मरीजों को शामिल किया गया और इन मरीजों को तीन हफ्ते के अंतराल में वैक्सीन की तीन डोज दी गई. इसके नतीजे चौंकाने वाले थे. इसमें 19 हफ्ते बाद 9 मरीजों में कैंसरस सेल्स का आकार घट गया या पूरी तरह से खत्म हो गईं. वहीं अन्य 9 मरीजों में से चार के ऑपरेशन के दौरान कोई प्रीकैंसरस सेल्स नहीं मिलीं, जिसका मतलब है वैक्सीन ने उनके लिए भी काम किया.
सर्वाइकल कैंसर और HPV
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत समेत कई देशों में 2008 से 12-13 साल की लड़कियों और हाल ही में लड़कों को भी एचपीवी वैक्सीन दी जा रही है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक HPV वायरस को सर्वाइकल कैंसर के 99.7% मामलों का कारण माना जाता है. वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर के मामलों को कम करने में बेहद प्रभावी साबित हुई है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

cervical cancer treatment
Good News: बगैर ऑपरेशन सर्वाइकल कैंसर का होगा खात्मा! वैक्सीन ने जगाई नई उम्मीद