कैंसर एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जिसकी वजह से हर साल कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं. इन्हीं में से एक है सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer). यह ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) के बाद महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर है. बता दें कि हमारे देश में हर साल सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) या गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के कारण कई महिलाओं की मौत हो जाती है, इसके मामले (Cervical Cancer In India)  तेजी से बढ़ रहे हैं. 

साल 2024 में टॉप 5 सर्च (2024 Top Searches) किए गए शब्दों की सूची में सर्वाइकल कैंसर का नाम भी रहा, यानी इस साल लोगों ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में ऑनलाइन खूब पढ़ा और इस बीमारी के बारे में अलग-अलग तरह की जानकारियां (Top Google Searches) सर्च भी कीं. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल क्यों सर्वाइकल कैंसर को सबसे ज्यादा सर्च किया (Cervical cancer in India) गया...

सर्वाइकल कैंसर उन्मूनल दिवस और HPV Vaccine
बता दें कि सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने और इस (Year Ender) बीमारी से बचाव के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, साल 2024 में भी ऐसे कई प्रयास किए गए और इसी वजह से लोगों ने ऑनलाइन सर्वाइकल कैंसर के बारे में सर्च किया. इसके अलावा 17 नवंबर को सर्वाइकल कैंसर उन्मूनल दिवस (Cervical Cancer Elimination Day of Action) के तौर पर भी मनाया गया. वहीं साल  साल 2024 में सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा देने वाली एचपीवी वैक्सीन्स (HPV Vaccine) को नयी और एडवांस टेक्निक से तैयार करने जैसे काम भी हुए. 

पूनम पांडे की मौत की खबर 
इसके अलावा साल 2024 में अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत की खबर से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया, खबर में सर्वाइकल कैंसर (Death Due To Cervical Cancer) से पूनम पांडे की मृत्यु की बात कही गई. हालांकि, कुछ समय बाद पूनम पांडे की तरफ से एक बयान आया कि वे जिंदा हैं और उन्होंने सर्वाइकल कैंसर की तरफ लोगों का ध्यान खींचने के लिए अपनी मौत की खबर फैलायी थी.


यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बनाई HIV की वैक्सीन, सालभर में 2 डोज लेने से रुकेगा संक्रमण, ट्रायल में दावा


 

क्यों बढ़ रह हैं सर्वाइकल कैंसर के मामले?
आंकड़ों की मानें तो भारत में सर्वाइकल कैंसर के केसेस और इसकी वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा हर साल तेजी से बढ़ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2022 तक भारत में सर्वाइकल कैंसर के 1.27 लाख केस सामने आए थे और सर्वाइकल कैंसर की वजह से होनेवाली मृत्यु के लगभग 25% मामले भारत में ही पाए जाते हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक सर्वाइकल कैंसर के लक्षण आसानी से समझ नहीं आते है, आमतौर में सर्वाइकल कैंसर के केसेस की पहचान आखिरी स्टेज पर होती है. ऐसे में देर से सर्वाइकल कैंसर की बीमारी का पता लगने के बाद मरीज का इलाज शुरू किया जाता है, जिससे मरीज की जान बचा पाना मुश्किल हो जाता है.

जान लें क्या हैं सर्वाइकल कैंसर के लक्षण? 

  • पीरियड्स से पहले या बाद में भी ब्लीडिंग 
  • सेक्स के दौरान दर्द महसूस होना
  • वेजाइनल डिस्चार्ज
  • तेजी से वजन कम होना
  • पेल्विक एरिया में दर्द बने रहना

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

 ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से..

Url Title
cervical cancer is top searched words on google 2024 poonam pandey death news hpv vaccine symptoms of cervical cancer search in 2024
Short Title
साल 2024 में Google पर टॉप सर्च में रहा Cervical Cancer, जानें क्या है कारण
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cervical cancer is top searched words on google 2024
Caption

cervical cancer is top searched words on google 2024

Date updated
Date published
Home Title

साल 2024 में Google पर टॉप सर्च में रहा Cervical Cancer, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Word Count
578
Author Type
Author