डीएनए हिंदी: गर्मी के मौसम में बदन में दाने और खुजली जैसी समस्याएं बढ़ जाती है. पसीने की वजह से स्कैल्प में इंफेक्शन और डैंड्रफ की दिक्कते हो सकती है. इस तरह की समस्याओं से निजात पाने के लिए लोग दवाओं से लेकर कई तरह के लोशन का इस्तेमाल करते हैं. अगर इन से भी आपको आराम नहीं मिल पा रहा है तो घर में पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाली कपूर की टिकिया का यूज कर सकते हैं. यह टिकिया गठिया से लेकर खुजली इंफेक्शन समेत कई समस्याओं को खत्म कर देगी. यह डैड्रफ से लेकर शरीर में होने वाले दानों को भी खत्म कर देगा. आइए जानते हैं इसमें मौजूद तत्व और फायदे...
कपूर में होने ये हैं ये पौषक तत्व
दरअसल घर में पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाले कपूर में लिनालूल, नेरोलिडोल, यूजेनॉल, सेफ्रोल, कैम्फीन, सिनेओल, ß-मायरेसीन और बोर्नियोल आदि पाए जाते हैं. यह एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीइंफ्लेमेटरी होते हैं. जो स्वास्थ्य के लिए बेहर फायदेमंद हैं.
कपूर के हैं ये 5 बड़े फायदे
गठिया के दर्द से मिलती है राहत
कपूर का इस्तेमाल गठिया दर्द और सूजन से राहत दिलाने में किया जाता है. इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाएं जाते हैं. यह जोड़ों के दर्द और सूजन को खत्म कर देता है. यह नसों की ताकत बढ़ाता है. कपूर को पकाकर इसके तेल को दर्द वाले स्थान पर लेप करने से ही आराम मिल जाता है. कपूर की क्रीम लगाने से भी दर्द से छुटकारा मिलता है.
शरीर के दाने भी होंगे खत्म
गर्मी की वजह से शरीर पर होने वाले दाने परेशान करते हैं. पसीने के साथ ही यह खुजली को बढ़ा देते हैं. इनसे निजात पाने के लिए कपूर और लौंग का तेल एक बेहतर विकल्प है. इसके तेल में एंटीबैक्टीरियल है, जो खुजली से जल्द राहत दिलाने में मदद कर सकती है. इसे शरीर के दानों के साथ ही दाग धब्बे भी खत्म हो जाएंगे.
सिर की खुजली में मिलेगा आराम
सिर में लगातार खुजली होने पर स्कैल्प में इंफेक्शन और डैंड्रफ हो सकता है. यह बालों को भी नुकसान पहुंचाता है. इस समस्या को खत्म करने के लिए कपूर का इस्तेमाल किया जा सकता है. कपूर में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं, जो डैंड्रफ को खत्म कर देते हैं. इसके लिए कपूर को नारियल तेल के साथ अपने बालों और स्कैल्प पर लगा सकते हैं.
पैरों में फंगल इंफेक्शन ठीक करें
कपूर में एंटीफंगल गुण पाएं जाते हैं. यह फंगल इंफेक्शन को ठीक कर सकता है. इसको कपूर को पानी में मिलाकर उबाल लें. इसके बाद इस पानी से अपने पैरों को धो लें. इसके बाद रात में सोने से पहले कपूर और लौंग का तेल लगा लें. ऐसा करने से खुजली शांत होने के साथ फंगल इंफेक्शन भी खत्म हो जाता है.
एक्ने में है कारगार
एक्ने की समस्या बहुत ही गंभीर होती है. यह कपड़े पहनना दुस्वार हो सकता है. यदि किसी के चेहरे या हाथ पैरों में होने पर और भी घातक हो सकती है. ऐसे में आप तुलसी को पीस कर इसमें कपूर मिला कर लगा लें. ये एंटी बैक्टीरियल होने से एक्ने की समस्या को दूर करता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गठिया से लेकर शरीर की खुजली तक को मिटा देगी सफेद टिकिया, मिलेंगे ये 5 चमत्कारी फायदे