डीएनए हिंदीः अब अगली बार जब आपकी थाली में बैगन की सब्जी, भर्ता या भरवा आए तो मम्मी के आगे नाक-मुंह नहीं, बल्कि इस खबर को सामने रख दीजिएगा, क्योंकि इस खबर में आपको आज हम बैंगन के नुकसान के बारे में बता रहे हैं.  

वहीं, अगर आपको बैगन पसंद है तो भी आपके लिए ये जानना जरूरी है कि किन बीमारियों में इसे खाने से बीमारी गंभीर हो सकती है और कब बैगन खाना सही नहीं होता है. तो चलिए जानें बैंगन कब खाने से बचना चाहिए. 

यह भी पढ़ेः Weak Lungs : ये संकेत बताते हैं फेफड़ों में नहीं रहा दम, लंग्स हो रहे हैं डैमेज

  • अगर आपकी पाचन शक्ति कमजोर है तो आपको बैंगन खाने से दूर ही रहना चाहिए. बैंगन से गैस, एसिडीटी और अपच की समस्या हो सकती है.
  • अगर आप किसी भी तरह की एंटी डिप्रेशंट दवा ले रहे या स्ट्रेस के दौर से गुजर रहे तो आपको बैंगन खाने से बचना चाहिए. 
  • बैंगन आयरन से भरा होता है इसलिए अगर आपके शरीर में हाई आयरन की समस्या हो तो आपको बैंगन खाने से बचना चाहिए. 
  • खून की कमी होने पर बैंगन खाने से बचें क्योंकि खून की कमी में ये जरूरी नहीं की शरीर में आयरन की ही कमी से ऐसा हो रहा हो. थैलेसिमिया वालों में शरीर में आयरन ज्यादा होता है और फॉलिक एसिड कम इस कारण से खून की कमी ज्यादा होती है. इसलिए इस बीमारी में भी बैंगन खाने से बचें. 

यह भी पढ़ेः  पीते हैं सिगरेट तो भूलकर भी न लें ये विटामिन, बढ़ सकता है लंग्स कैंसर का खतरा 

  • अगर आंखों में जलन की समस्या है तो भी आपको बैंगन खाने से बचना चाहिए क्योंकि आयरन के कारण आंखे ड्राई हो सकती है और जलन और बढ़ सकती है. 
  • बवासीर की. इससे समस्या बढ़ सकती है.
  • पथरी की समस्या में भी बैगन नुकसान करता है. इसके बीज ज्यादा नुकसानदायक होते हैं.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी

 

Url Title
Brinjal side effects one more reason to dislike eggplants know how harmful for health
Short Title
बैंगन नहीं है पसंद, न खाने के कुछ और बहाने हैं इधर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Brinjal side effects
Caption

Brinjal side effects

Date updated
Date published
Home Title

Brinjal Side Effects : बैंगन नहीं है पसंद, न खाने के कुछ और बहाने हैं इधर