डीएनए हिंदीः रक्तदान को महादान माना गया है क्योंकि ये किसी के जीवन को बचा सकता है लेकिन हर कोई रक्तदान नहीं कर सकता है. कुछ लोगों को रक्तदान करने की कुछ समय तो किसी को कभी भी रक्तदान न करने की सलाह दी जाती है. इस लिस्ट में कहीं आप भी तो नहीं? ये जानने के लिए इस खबर को जरूर पढ़ें.

रक्तदान करने के कुछ नियम होते हैं और उस क्रायटेरिया में अगर आप नहीं आते तो आपके लिए रक्तदान करना सही नहीं होगा. कई बार रक्तदान आप करने के लिए फिट होते हैं लेकिन आपके रक्त में कुछ ऐसी चीजें समाहित होती है जिससे रोगी की जान को खतरा हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप रक्तदान करने से पहले यह जान लें कि आप ब्लड डोनेट कर भी सकते हैं या नहीं. 

यह भी पढ़ेंः Slow Blood Circulation: शरीर में स्लो ब्लड सर्कुलेशन का संकेत पहचानें, ये 10 लक्षण होते हैं जानलेवा

जानें कब नहीं करना चाहिए रक्तदान

  • अगर आप किसी एंटीबॉयोटिक दवा का सेवन कर रहे हैं. 
  • अगर आप टैटू बनवाएं हैं तो छह महीने तक आप रक्तदान नहीं कर सकते. 
  • अगर आपने कान या नाक छिदवाया है तो भी आप छह महीने रक्तदान नहीं कर सकते है.
  • अगर आपने किसी बीमारी का टीका लगवाया है तो आप रक्तदान न करें. 
  • अगर आप अल्कोहलिक या स्मोकर हैं तो आपको रक्तदान नहीं करना चाहिए.
  • अगर आप ब्लड थिनर खाते हैं तो रक्तदान से बचें.

यह भी पढ़ेंः High Blood Pressure के मरीज भी कर स‍कते हैं रक्‍तदान, बस इन बातों का दें ध्‍यान

इन बीमारी से ग्रस्त लोग भी न रखें व्रत

  • अगर आप थैलेसिमिया या थैलेसिमिया ट्रेट हैं तो आपको रक्तदान नहीं करना चाहिए.
  • डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को भी नहीं करना चाहिए रक्तदान.
  • अगर ब्रेस्टफीड करा रहीं तो भी रक्तदान करने से बचें.
  • अगर ब्लड रिलेटेड कोई डिजीज हो तो रक्तदान न करें, जैसे हीमोफिलिया आदि.
  • 18 से नीचे और 65 साल से अधिक आयु वालों को रक्तदान नहीं करना चाहिए. 
  • बल्ड डोनेट करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
  • जिस दिन आपको ब्लड डोनेट उसकी एक रात पहले हल्का खाना खाएं और अच्छी नींद लें.
  • फैटी फूड्स, जंक फूड्स, आइसक्रीम, फ्राइज बर्गर, मीट-मछली खाने से बचें. 
  • रक्तदान से पहले खूब पानी पीएं. 

याद रखें ब्लड आपका डोनेट होने के बाद जांच को जाता है, लेकिन कई बार छोटी सी चूक से किसी की जान जा सकती है. इसलिए रक्तदान तभी करें जब आप पूरी तरह आश्वस्त हों कि आपका ब्लड शुद्ध और बीमारीरहित है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Blood donation dangerous in these diseases raktdaan prohibited after tattoo antibiotics alcohol
Short Title
इन लोगों को ब्लड डोनेट करना है मना, जानें इस लिस्ट में आप तो नहीं?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
When not donate blood
Caption


When not donate blood

Date updated
Date published
Home Title

Blood Donation: इन लोगों को ब्लड डोनेट करना है मना, जानें इस लिस्ट में आप तो नहीं?