डीएनए हिंदी: Blood Cloting Symptoms in Hindi- ब्लड क्लॉटिंग या शरीर में खून के थक्के जमना एक गंभीर समस्या है. जब खून पतला न होकर गाढ़ा होने लग जाता है, तब समस्या पैदा होती है. अगर शरीर के किसी भी अंग में, दिमाग में या फिर दिल में ब्लॉकेज होती है, ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है तब कई और बीमारियां घर कर जाती है. जैसे हार्ट स्ट्रोक,हाई बीपी. कैंसर पीड़ित लोगों को यह परेशानी ज्यादा होती है.

नसों में खून जमा होने के लक्षण (Symptoms in Hindi)

सांस फूलना

कोई भारी काम करने के बाद होने वाली थकान,पसीना आना,सांस की तकलीफ या चक्कर आना को आप आमतौर पर नजरअंदाज करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. ये शरीर में खून के थक्के जमने के कारण हो सकते हैं. नसों में खून जमा होने से ऐसा होता है.

यह भी पढ़ें- दिमाग में लगी छोटी सी चोट बन सकती है बड़ा खतरा

स्किन का कलर चेंज होना 

जब आपकी स्किन का कलर बदलता है, आपके पैर या हाथ के रंग में बदलाव भी ब्लड क्लॉटिंग के लक्षण हो सकते हैं. ये वो नसें हैं जो थक्के के रूप में जमा हो गई होगी. रक्त को स्वस्थ ऊतक में पहुंचने में अवरुद्ध पैदा कर रहे हैं, अगर आप किसी स्थानीय क्षेत्र में एकतरफा तेज दर्द,लालिमा,सूजन या गर्म त्वचा का अनुभव करते हैं तो जल्द से जल्द चेक अप कराएं

पीरियड्स के दौरान बहुत ज्यादा ब्लिडिंग होन, या फिर ब्लिडिंग में खून के मोटे मोटे लिक्विड निकलना. 

यह भी पढ़ें- गेंदे के फूल के फायदे अनेक, कैंसर जैसी बीमारी को भी दूर कर देता है इसका रस


सीने में तेज दर्द होना 

सीने में तेज दर्द होना, सीने तक ऑक्सीजन की पंपिंग ठीक से नहीं हो रही है, या फिर खून के जरिए ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रहा है. खून इतना गाढ़ा हो गया है कि रक्त वाहिकाएं अवरुद्ध हो रही हैं. 

कई बार दिमाग की नसों में ब्लड का थक्का बनने लगता है,  यह सिर पर चोट लगने या शारीरिक चोट के कारण भी हो सकते हैं जिससे दिमाग पर गहरा असर होता है. रक्त के थक्के ऑक्सीजन युक्त रक्त को मस्तिष्क के कुछ हिस्सों तक पहुंचने से रोकते हैं, जिसके वजह से आपको चक्कर आ सकते हैं, भ्रमित हो सकते हैं. इसके साथ ही देखने या बोलने में समस्या हो सकती है. मस्तिष्क में रक्त के थक्के सामान्य कमजोरी से लेकर दौरे तक, न्यूरोलॉजिकल मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला का कारण बन सकते हैं. अगर आप कुछ भी असामान्य महसूस करते हैं, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
blood clotting symptoms hand and leg breathing problem thick blood brain stroke
Short Title
नसों में बन रहे खून के थक्के, इन लक्षणों से पहचानें और तुरंत करें उपाय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
blood clot symptoms in hindi
Date updated
Date published
Home Title

हाथ, पैर और सांस फूलने के इन लक्षणों से Blood Cloting का लगाएं पता