Former CDC Director Predicts Bird Flu Pandemic: हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने पश्चिम बंगाल में 4 साल के एक बच्चे में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के मामले की पुष्टि की थी, भारत में यह दूसरा मामला है जब कोई इंसान बर्ड फ्लू से संक्रमित पाया गया. इतना ही नहीं दुनिया भर के डॉक्टर अब तक बर्ड फ्लू स्ट्रेन H5N1 से 15 इंसानों के संक्रमित होने का पता लगा चुके हैं.
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के पूर्व निदेशक (Former CDC Director) रॉबर्ट रेडफील्ड ने भविष्यवाणी की है कि अगली महामारी बर्ड फ्लू (Bird Flu Pandemic) से हो सकती है, रेडफील्ड बर्ड फ्लू से जुड़े मामलों पर चर्चा करते हुए मीडिया से कहा कि सवाल यह नहीं है कि यह होगी या नहीं, सवाल यह है कि यह महामारी कब तक आएगी....
COVID-19 की तुलना में मृत्यु दर होगी बहुत अधिक
रॉबर्ट रेडफील्ड (Robert Redfield) ने आगे बताया कि बर्ड फ्लू के मनुष्यों में प्रवेश करने पर COVID-19 की तुलना में मृत्यु दर बहुत अधिक हो सकती है. उन्होंने कहा कि जहां कोविड-19 के लिए मृत्यु दर 0.6 प्रतिशत थी, बर्ड फ्लू के मामले में मृत्यु दर संभवतः ''25 से 50 प्रतिशत के बीच हो सकती है.
यह भी पढ़ें: भारत में मिला Bird Flu का दूसरा केस, H9N2 वायरस की चपेट में आया 4 साल का बच्चा
मवेशियों में इसके मामले मिलने से बढ़ी चिंता
रेडफील्ड ने चिंता जाहिर करते हुए आगे कहा कि यह पूरे अमेरिका में मवेशियों के झुंड में फैलता जा रहा है और पिछले कुछ सालों में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस 50 से ज्यादा जानवरों की प्रजातियों को संक्रमित कर चुका है.
बता दें कि अमेरिकी किसानों को मवेशियों को चिकन के अवशेषों को खिलाने की अनुमति है, जिसके बारे में कई वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बर्ड फ्लू के लिए जोखिम कारक हो सकता है.
बन सकता है महामारी
रेडफील्ड ने आगे कहा कि बर्ड फ्लू के इंसानों से इंसानों तक फैलने के लिए पांच अमीनो एसिड मौजूद होने चाहिए और जब एक बार यह वायरस मानव रिसेप्टर से जुड़ने और फिर मानव से मानव में जाने की क्षमता हासिल कर लेता है, तो इस स्थिति में यह महामारी का कारण बन सकता है.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
![Bird Flu Bird Flu](/index.php/sites/default/files/styles/large/public/2024/06/17/7126117-bird-flu.jpg)
Bird Flu
COVID-19 से कई गुना अधिक तबाही लाएगा बर्ड फ्लू! कभी भी ले सकता है महामारी का रूप: US Expert