डीएनए हिंदीः पोलियों के बाद एक और घातक बीमारी खसरा बच्चों (Measles children another deadly disease after polio) में वापस से अटैक करने लगी है. मुंबई में पिछले दिनों खसरा से तीन बच्चों की जान तक जा चुकी है. अब बिहार में इसका कहर दिख रहा है. ऐसे में जरूरी हो गया है कि इस बीमारी और इसके बचाव के बारे में जाना जाए.

खसरा का दूसरा नाम मीजल्स रूबेला (Measles Rubella) भी होता है. बता दें कि खसरा सबसे संक्रामक वायरल डिजीज (Infectious Viral Disease) में से एक है जो एक से दूसरे में आसानी से फैल जाती है. बच्चे इसके शिकार सबसे ज्यादा होते हैं. खास बात ये है कि बच्चों में खसरे के टीके के बाद भी इंफेक्शन (Infection Even After Measles Vaccine in Children) हो गया था. 

गुलाबी आंखें हाई ब्लड प्रेशर का हैं गंभीर संकेत, समझ लें हार्ट अटैक-स्ट्रोक का खतरा है करीब

क्या है खसरा की बीमारी?

WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, खसरा के तेजी से फैलने वाला संक्रमण है, जो paramyxovirus family के वायरस के कारण होता है. यह वायरस सबसे पहले रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट को चपेट में लेता है और फिर खांसी-जुकाम या सीधे छूने पर स्वस्थ लोगों को शिकार बनाता है. खसरा का प्रकोप हर 2 से 3 सालों में देखने को मिल जाता है और पिछले प्रकोप में करीब 1.4 लाख लोगों ने जान गंवा दी थी. 

छाती में जकड़न और सांस लेने में तकलीफ निमोनिया के हैं लक्षण, जरा सी लापरवाही ले सकती है जान

शुरुआत में दिखते हैं खसरा के 4 लक्षण
सीडीसी के मुताबिक, खसरा छोटे बच्चों के लिए काफी खतरनाक इंफेक्शन साबित हो सकता है. जिसके संपर्क में आने के 7 से 14 दिनों में 4 प्रमुख लक्षण दिखते हैं.

  • 104 डिग्री तक तेज बुखार
  • खांसी
  • नाक बहना
  • लाल आंखें या आंखों में पानी आना
  • खसरा के शुरुआती लक्षण दिखने के बाद


सीडीसी कहता है कि जब संक्रमित बच्चे में खसरा के शुरुआती लक्षण (measles first symptoms) दिखाई देते हैं, तो उसके 2 से 3 दिन बाद मुंह के अंदर छोटे-छोटे सफेद दाग विकसित होने लगते हैं. वहीं, 3 से 5 दिन के भीतर शरीर पर लाल-सपाट दाने आने शुरू हो जाते हैं. खसरा के दाने बच्चे के चेहरे, गर्दन, धड़, हाथ, पैर और तलवों पर हो सकते हैं. 

Gond Laddu Benefits: सर्दियों का सुपरफूड है गोंद का लड्डू, डायबिटीज से गठिया तक रहेगा कंट्रोल, ये रही रेसेपी

खसरा से बचाव और इलाज

खसरा से बचने का एकमात्र तरीका इसका टीका लगवाना है. खसरा से बच्चों को बचाने के लिए उन्हें मीजल्स वैक्सीन के 2 शॉट लगाए जाते हैं. क्योंकि, अभी तक खसरा की कोई दवा मौजूद नहीं है. खसरा होने के बाद सिर्फ इसके लक्षणों को काबू में करके इलाज किया जाता है.

खसरा होने के बाद क्या करें?
NHS के मुताबिक, अगर बच्चे को खसरा की बीमारी हो गई है, तो उसे आराम करने दें. संक्रमित बच्चे के पास दूसरा बच्चा ना जाने दें. पानी और जूस पिलाएं और पानी की कमी न होने दें. भीगी रूई से बच्चे का शरीर साफ करें. डॉक्टर की सलाह पर बुखार की दवा दें. अपनी साफ-सफाई का ध्यान रखें. बच्चे को छूने से पहले और बाद में हाथ अच्छी तरह धोएं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
Bihar measles rubella outbreak early symptoms of Khasra in children precautions treatment to save life
Short Title
बच्चों में फैल रहा खसरा, शुरुआत में दिखते हैं इसके सिर्फ ये 4 लक्षण
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Khasra Symptoms
Caption

Khasra Symptoms

Date updated
Date published
Home Title

बच्चों में फैल रहा खसरा, शुरुआत में दिखते हैं इसके सिर्फ ये 4 लक्षण, जान लें बचाव का तरीका