डीएनए हिंदी: कान में दर्द होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, कई बार कानों में गंदगी भर जाने या फिर पानी जाने की वजह से कान दुखने लगते हैं. इसके अलावा कई बार कान में किसी आम इंफेक्शन के चलते भी दर्द हो जाता है और इससे कान सूजा हुआ लगता है. वहीं (Ear Pain) कई बार दांत में दर्द होने की वजह से भी कान में दर्द होने लगता है. लेकिन कान में दर्द अगर सड़न की वजह से हो रहा हो तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर को दिखाना जरूरी है. वहीं अगर आपको कान में अचानक से दर्द होने लगे तो आप (Ear Pain Remedy) इस स्थिति में कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं. इससे जल्द ही कान (How To Stop An Earache Fast) के भयंकर दर्द से छुटकारा मिलेगा. आइए जानते हैं इन घरेलू नुस्खे के बारे में... 

भयंकर कान के दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे

सरसों का तेल

कानों में जमे वैक्स को पिघलाने में सरसों का तेल बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. ऐसे में इस तेल की 2 से 3 बूंदे कानों में डालने पर फायदा मिलता है. इसके लिए सिर को एक तरफ झुकाएं और दूसरे कान के किनारों पर तेल डालें. फिर 10 से 15 मिनट सिर को इसी तरह झुकाकर रखें. बता दें कि तेल को ध्यान से कानों के किनारों पर डालें जिससे तेल कानों के अंदर ना जाए. 

ये दिमागी बीमारी रोक देती है बच्चे का विकास, चलने-फिरने, बैलेंस बनाने में होती है दिक्कत

लहसुन है फायदेमंद

बता दें कि इस नुस्खे के इस्तेमाल के लिए 2 लहसुन के टुकड़ों को कूटें और इसे 2 चम्मच सरसों के तेल में पकाएं. ऐसे में जब लहसुन हल्का काला हो जाए तो तेल को ठंडा कर लें और इंफेक्टेड कान में एक से दो बूंदे इस तेल की डालें. बता दें कि लहसुन दर्द को कम करने में असरदार साबित होता है और इससे तुरंत आराम भी मिलता है. 

पिपरमेंट

वहीं कान में दर्द होने पर आप पिपरमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए पिपरमेंट की ताजी पत्तियों के रस को निकाल कर 1-2 बूंद कान में डालें, इससे आपको जल्द ही आराम मिल सकता है. 

कभी हाई नहीं होगा ब्लड शुगर अगर खाने के साथ खाएंगे ये चीज, डायबिटीज कंट्रोल का सबसे बेस्ट है ये तरीका
 
प्याज का रस

इसके अलावा कान के दर्द से राहत दिलाने का काम कर सकता है प्याज, इसके लिए आपको एक चम्मच प्याज का रस हल्का गुनगुना करना है और इसकी 2-3 बूंद को कान में डालना है. ऐसा दिन में 2-3 बार करने से कान के दर्द में आराम मिलता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News
 पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
best home remedy for ear pain sarson oil to peppermint relieve ear pain quick kaan dard me kya kare
Short Title
कान के दर्द से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ear Pain Remedy
Caption

कान के दर्द से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम

Date updated
Date published
Home Title

कान के दर्द से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम

Word Count
481