यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई (UTI-Urinary Tract Infection) एक आम समस्या है, इस समस्या का सामना ज्यादातर महिलाओं और टीन एज लड़कियों को करना पड़ता है. हालांकि कई मामलों में यूटीआई की समस्या पुरुषों और बच्चों में भी देखने को मिलती है. बता दें कि यूटीआई जानलेवा बीमारी तो नहीं है. लेकिन, लंबे समय तक अगर यह बना रहे तो कई गंभीर लक्षण पैदा कर सकती है. ऐसे में UTI को लेकर सावधानी (Home Remedies for UTI) बरतना बहुत ही जरूरी है. बता दें कि UTI की समस्या होने पर शरीर में कई लक्षण नजर आने लगते हैं, ऐसे में इन लक्षणों को पहचान कर समय पर इसका इलाज शुरू कर दिया जाए तो इस समस्या को और गंभीर होने से (Barley Tea) रोका जा सकता है. आइए जानते हैं क्या हैं इसके लक्षण और यूटीआई की समस्या (Barley Tea Benefits) को दूर करने का रामबाण इलाज...
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन- यूटीआई के लक्षण
- बार-बार पेशाब आना
- पेशाब करते वक्त जलन
- पेशाब में बदबू की समस्या
- पेशाब के रंग में बदलाव
- कमर के साथ पेट के निचले हिस्से में दर्द की समस्या
यूटीआई में रामबाण है ये घरेलू उपाय
आमतौर पर लोग यूटीआई की समस्या से निपटने के लिए दवाओं का सहारा लेते हैं, तो वहीं कुछ लोग घरेलू उपायों पर ज्यादा भरोसा करते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक घरेलू नुस्खे के बारे में बता रहे हैं. दरअसल हम, बात कर रहे हैं, जौ की चाय या पानी के बारे में. अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो डाइट में जौ का पानी या फिर चाय शामिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है इसे बनाने का तरीका और कब करें इसका सेवन...
यह भी पढ़ें : सुबह सोकर उठने पर फूला-फूला नजर आता है चेहरा? इन गंभीर बीमारियों का हो सकता है संकेत
कैसे बनाएं जौ की चाय
इसके लिए सबसे पहले जौ के बीज को दो से तीन बार पानी से धोकर रातभर या लगभग 4 घंटे के लिए भिगोकर कर दें और फिर सुबह एक पैन में लगभग एक ग्लास पानी गर्म होने के लिए रख दें और इसमें भिगोए हुए जौ के बीज, 2 इलायची, 2 काली मिर्च, 1 चम्मच सौंफ, 1 चम्मच जीरा डालकर इस पानी को कम से कम 5 मिनट तक अच्छे से उबाल लें.
अब इसे ग्लास में छानकर स्वाद को बेहतर बनाने के लिए ऊपर से नींबू का रस डालें. आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा दालचीनी भी मिला सकती हैं. इसके बाद इसे गुनगुना ही पिएं.
यह भी पढ़ें : शाकाहारी लोगों में सबसे ज्यादा होती है इस विटामिन की कमी, जानें क्या हैं इसके लक्षण
कब पीना है सही
यूटीआई की समस्या से निपटने के लिए रोजाना सुबह खाली पेट इसका सेवन करें. इसका सेवन कम 4 से 5 दिनों तक जरूर करें. इससे बिना दवाइयों के यूटीआई की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
UTI की समस्या में रामबाण है जौ से बनी ये स्पेशल चाय, जानें इसे बनाने का आसान तरीका