Cholesterol Symptoms: बैड कोलेस्ट्रॉल एक चिपचिपा पदार्थ होता है जो नसों में जमा हो जाता है. यह नसों में जमा होकर उन्हें ब्लॉक कर देता है और ब्लड फ्लो को धीमा करता है. ऐसे में हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ता है. बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या से बचने और हार्ट को हेल्दी रखने के लिए इसकी समय पर पहचान कर इलाज करना बहुत ही जरूरी होता है. इसके कई लक्षण नजर आते हैं. बैड कोलेस्ट्रॉल के कारण स्किन पर कई लक्षण नजर आते हैं. इन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए.
हाई कोलेस्ट्रॉल के स्किन पर लक्षण (Cholesterol Symptoms On Skin)
स्किन के रंग में बदलाव
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर त्वचा का रंग हल्का पीला पड़ जाता है. ऐसा सही से ब्लड सर्कुलेशन न हो पाने की वजह से होता है. हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या के कारण स्किन पीली पड़ सकती है.
सोरायसिस
बैड कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना सोरायसिस का कारण बन सकता है इसे मेडिकल की भाषा में हाइपरलिपिडिमिया कहते हैं. इसके कारण स्किन शुष्क हो जाती है. जिसकी वजह से त्वचा पर चकत्ते पड़ जाते हैं.
यूरिक एसिड को कम करेंगे ये 5 ड्राई फ्रूट्स, जोड़ों के दर्द और सूजन से मिलेगी राहत
आंखों के आसपास धब्बे
कई बार हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण आंखों के आसपास पीली परत जम जाती है. यह जैनथेलस्मा होता है. इसमें आंखों के नीचे फैट जमा हो जाता है. इस समस्या में आंखों के पास छोटे-छोटे दाने भी निकल जाते हैं.
खुजली और जलन
बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाने पर स्किन में खुजली और जलन की समस्या हो सकती है. कई बार स्किन पर सूजन भी हो सकती है जो हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत होता है.
स्किन पर नीले या बैंगनी धब्बे
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से रक्त का प्रवाह प्रभावित होता है ऐसे में हाथ, पैर या चेहरे पर नीले या बैंगनी रंग के धब्बे दिखने लगते हैं. इन्हें भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इन लक्षणों के दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

High Cholesterol
स्किन पर दिखने वाले ये 5 बदलाव होते हैं High Cholesterol का संकेत, बिल्कुल भी न करें इग्नोर