डीएनए हिंदी: (Do Not Eating Mangoes With These Item's) गर्मी का मौसम आते ही मार्केट में आमों की धूम मच जाती है. इसकी वजह आम का स्वाद और मौसमी फल होना भी है. लोग आम के साथ दूध और लस्सी का भी मजा लेने लगते हैं. ऐसे में जान लें कि आम का कुछ चीजों के साथ सेवन बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. यह स्वाद बढ़ाने के चक्कर में सेहत पर भारी पड़ सकता है. कुछ लोग सुबह से लेकर रात के खाने तक में आम को शामिल करते हैं, लेकिन ऐसा करना सेहत पर भारी पड़ सकता है. इसकी वजह आम का बहुत ज्यादा और किसी भी ऐसी चीज के साथ खाना जो उसके साथ ही सही नहीं है. नुकसादेह हो सकता है. यह आप के पेट में जाते ही जहर का काम करने लगता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए उन चीजों का बिल्कुल सेवन न करें, जो फायदे की जगह नुकसान कर दें. 

White Hair Remedy: सिर पर बालों की सफेदी को दूर कर देंगे ये तेल, इस नुस्खें को अपनाते ही काले और लंबे हो जाएंगे बाल

एक्सपर्ट की मानें तो आम के साथ या उसके तुरंत बाद भूलकर भी तीखें या कड़वी चीजों का सेवन भूलकर भी न करें. ऐसा करना सेहत के लिए हानिकारक होता है. यह सेहत पर गलत प्रभाव डालते हैं. 

आम के बाद भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन

Worst Foods For Summer: गर्मियों में हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ाते हैं ये 3 मसाले, आज ही खाने से कर दें बाहर

करेला

खाने के साथ आम का सेवन गलत नहीं है, लेकिन इसमें करेला शामिल न हो, करेला और आम का एक साथ सेवन पेट की हालत बिगाड़ सकता है. यह पेट में पहुंचकर जहर का काम करते हैं. यह आपको उल्टी, दस्त या फिर सांस लेने में तकलीफ पैदा कर सकता है. इसे समस्या बढ़ सकती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए भूलकर भी आम और करेले का एक साथ सेवन न करें. आम खाने के कम से कम तीन घंटें बाद करेले को डाइट में ले सकते हैं. 

हरी मिर्च

खाने के साथ कच्ची हरी मिर्च खा रहे हैं तो आम को हटा दें. हरी मिर्च और आम का एक साथ सेवन पेट से जुड़ी परेशानियों को बढ़ा सकता है. इन दोनों का काॅम्बिनेशन एक दूसरे को नहीं जचता है. इन दोनों के सेवन में कम से कम 3 से 4 घंटें का गैप जरूर रखें. 

High Blood Pressure Control: हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से हैं परेशान, आज से ही अपनाएं ये 8 तरीके, कंट्रोल हो जाएगा BP

दही

आम के साथ या उसके बाद लस्सी पीना या फिर दही खाना बेहद नुकसानदायक होता है. यह काॅम्बिनेशन बाॅडी को सूट नहीं करता है. दही और आम को साथ में खाने से पेट में गड़बड़ हो जाती है. यह दस्त से लेकर दूसरी परेशानियों को जन्म देता है. 

नॉनवेज

अगर आप डाइट में नाॅनवेज ले रहे हैं तो इसके साथ आम का सेवन भूलकर भी न करें. इन दोनों को एक साथ खाने से हाजमा बिगड़ जाता है. यह आपके हाजमे को प्रभावित करते हैं. इसलिए कभी भी इन दोनों का सेवन एक साथ नहीं करना चाहिए. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
avoid these foods after consuming mangoes with green chilli karela curd and non veg foods
Short Title
आम के साथ या उसके तीन घंटें बाद तक न करें इन चीजों का सेवन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mangoes Eating Tips
Date updated
Date published
Home Title

आम के साथ या उसके तीन घंटें बाद तक न करें इन चीजों का सेवन, पेट में जाते ही बन जाएगा जहर