डीएनए हिंदीः कोरोना का नया वेरिएंट्स चीन में कहर मचा दिया है. विशेषज्ञों ने सर्दियों में इसके बढ़ने की चेतावनी भी दी है. BA.5.1.7 और BF.7 सबवेरिएंट अत्यधिक संक्रामक बताया जा रहा हैं. इन दोनों वेरिएंट्स में तेजी से फैलने की क्षमता है और ये अब तक की प्रतिरोधक क्षमता से कहीं ज्यादा शक्तिशाली होगा.
बताया जा रहा है कि चीन, जहां से कोरोना वायरस फैलना शुरू हुआ था, वहां के कई प्रांतों में ओमीक्रोन (Omicron) के दो नए वेरिएंट्स बीएफ.7 (BF.7) और बीए.5.1.7 (BA.5.1.7) ही कहर मचा रहे हैं. बीएफ.7 (BF.7) ज्यादा तबाही मचा दिया है. सर्दियों में कोरोना के मामले बढ़ने की चेतावनी दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Cough Melting Tips : छाती में जकड़ी कफ और बलगम आ जाएगी बाहर, लंग्स को क्लीन कर देंगे ये नुस्खे
दोनों वेरिएंट्स चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के शोगुआन शहर में बीए.5.1.7 के और शाओगुआन और यंताई शहरों में बीएफ.7 के मामले पाए गए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि BF.7 पहले से मौजूद ओमीक्रोन के वेरिएंट BA.5 का एक सबवेरिएंट है और इसमें इम्यूनिटी को चकमा देने की क्षमता है.
BA.5.1.7 और BF.7 से खतरा
डब्ल्यूएचओ ने पहले ओमाइक्रोन के बीएफ.7 वेरिएंट्स के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा था कि उसे उम्मीद है कि यह नया प्रमुख संस्करण बन जाएगा. CDC द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में कुल सक्रिय कोरोना मामलों में BF.7 का योगदान 4.6% है, जबकि BA.5 और BA.4.6 शीर्ष दो सबसे संक्रामक वेरिएंट बने हुए हैं, BF.7 तीसरे स्थान पर है. इनके अलावा BA.2.75 और BA.4 अमेरिका में कुल मामलों का 1.8% और 0.8% है. BF.7 अपनी पकड़ तेज कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः क्या omicron के साथ मुश्किल है कोविड, फ्लू और ज़ुकाम में अंतर पहचानना?
इन लक्षणों पर रखें नजर
- गला में किसी भी तरह का इंफेक्शन, दर्द, घड़घड़ाहट
- सिर और आंख में लगातार दर्द
- कफ रहित या कफ वाली खांसी का लंबे समय तक बने रहना
- नाक बंद या बहते रहना
- छींक आना
- आवाज में बदलाव
- मांसपेशियों में दर्द
- बुखार के साथ थकान
बुजुर्गों और गंभीर रूप से कम इम्युनिटी वाले लोगों के लिए अभी भी कुछ जोखिम है, लेकिन आम लोगों के लिए उतना खतरा नहीं है। वहीं, कई एक्सपर्ट का कहना है कि कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के लिए कोई भी बीमारी खतरनाक होगी.
क्या है देश में कोरोना की स्थिति
देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 135 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना के कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 76 हजार पर पहुंच गई. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3,552 से बढ़कर 3,559 हो गई है. केरल में संक्रमण से मौत के दो मामले सामने आने के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,674 हो गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,41,41,854 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. वहीं, दिल्ली में पिछले सप्ताह कोरोना के सिर्फ दो मरीज एडमिट हुए हैं. राजधानी में एक सप्ताह के दौरान कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Corona Update: कोरोना की BF.7 के रूप में वापसी, ठंड में तबाही की आशंका, इन लक्षणों पर रखें नजर