AIIMS से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 4 पैरों वाले एक बच्चे की जटिल सर्जरी (Rare Surgery) को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है. जी हां, 28 जनवरी को 17 साल के एक बच्चे को एम्स के ओपीडी में लाया गया था, यह बच्चा 4 पैरों के साथ ही जन्म (Incomplete Parasitic Twin) लेकर इस दुनिया में आया था, बता दें कि बच्चे के दो पैर इसके (Four Legged Boy) पेट के पास चिपके थे. वह इस दर्द को पिछले 17 सालों से झेल रहा था.
ढाई घंटे चली सर्जरी
एम्स के डॉक्टरों की टीम ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद इस सर्जरी को सफल बनाया, जिसमें एम्स सर्जरी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ असुरी कृष्णा ने अहम भूमिका निभाई. बता दें कि मेडिकल टर्म में इसे Incomplete Parasitic Twin कहा जाता है.
एडिशनल प्रोफेसर डॉ असुरी कृष्णा के मुताबिक इस तरह का केस एक करोड़ की आबादी में एक हो सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुनियाभर में अभी तक ऐसे 42 केस रिपोर्ट हुए हैं.
नहीं हो रहा था शरीर का ग्रोथ
सर्जरी को अंजाम देने वाली डॉक्टरों की टीम ने बताया की पेट के अंदर से निकले दो पैरों की वजह से बच्चे के शरीर का ग्रोथ नहीं हो पा रहा था और अतिरिक्त दो पैरों की वजह से शरीर के दूसरे अंगों को नुकसान हो सकता था.
ऐसी स्थिति तब बनती है जब जुड़वां बच्चों में एक का शरीर डेवलप नहीं हो पाता और उसके अंग दूसरे बच्चे के शरीर के साथ मिल जाते हैं.
17 सालों से क्यों नहीं हुआ इलाज?
डॉक्टरों का कहना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान इस तरह के केस की जानकारी मिल सकती है, पर इस बच्चे के माता-पिता आर्थिक तौर पर कमजोर होने की वजह से रेग्युलर जांच नहीं करवा सके, उनके लिए निजी अस्पताल में इलाज करवा पाना भी आसान नहीं था, क्योंकि इलाज का खर्च काफी महंगा था. इसके अलावा केस जटिल था तो किसी छोटे-मोटे अस्पताल में सर्जरी होना आसान नहीं था. ऐसे में बच्चे को दिल्ली के एम्स लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे एक नया जीवन दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
AIIMS पहुंचा 4 पैर वाला बच्चा, नाबालिग की हालत देख डॉक्टर भी हैरान, ढाई घंटे चली सर्जरी