डीएनए हिंदी: अगर आप बहुत सिगरेट पीते हैं और 50 की उम्र पार कर चुके हैं तो एम्स को आपका इंतजार है. दरअसल बहुत ज्यादा सिगरेट पीने वाले लोगों में बाकियों के मुकाबले फेफड़ों के कैंसर का खतरा कई गुना ज्यादा रहता है. फेफड़े का कैंसर जब बुरी तरह फैल जाता है, तब जाकर इसकी खबर लगती है. वजह यह है कि अभी तक फेफड़ों के कैंसर के लिए किए जाने वाले टेस्ट में जब तक इस कैंसर के होने का पता चलता है, तब तक बीमारी फैल चुकी होती है.

फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे मरीज के पास जीने का समय ही खत्म हो चुका होता है. आमतौर पर फेफड़ों के कैंसर का पता चलने के बाद औसतन 8 से 9 महीने की उम्र ही एक मरीज के पास बाकी रह जाती है. अब एम्स अब इस तकनीक पर काम कर रहा है कि क्या किसी तरह से फेफड़ों के कैंसर के मरीजों को समय रहते पहचाना जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- Winter Skin Care: सर्दियों में रूखी और बेजान हो गई है स्किन तो इन 5 चीजों से करें चेहरे की सफाई, रंगत में आएगा निखार

क्यों 50+ लोगों को टेस्ट के लिए बुला रहा AIIMS
एम्स एक परीक्षण कर रहा है. इस परीक्षण में लो-डोज़ सीटी स्कैन के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि क्या सीटी स्कैन में नजर आने वाले बदलावों से शुरुआती स्टेज में ही फेफड़े का कैंसर पकड़ा जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो बीमारी का समय रहते इलाज हो सकता है और मरीज की उम्र बढ़ाई जा सकती है.

ऐसे बन सकते हैं स्टडी का हिस्सा
एम्स के पलमोनरी मेडिसिन डिपार्टमेंट ने आम लोगों से गुजारिश की है कि वह चाहे तो इस स्टडी का हिस्सा बन सकते हैं. स्टडी 50 वर्ष की उम्र से ज्यादा वाले ऐसे लोगों में की जाएगी जो हैवी स्मोकर हैं यानी बहुत ज्यादा धूम्रपान करते हैं.

इसे भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए 2023 में खूब ट्रेंड में रहे ये 4 देसी नुस्खें, आप करें इन्हें ट्राई

स्टडी में क्या होगा
स्टडी का हिस्सा बनने वाले लोगों का फ्री में सीटी स्कैन किया जाएगा. यह सीटी स्कैन लो डोज पर किए जाएंगे. इन्हें एक से ज्यादा बार भी किया जा सकता है हालांकि यह स्टडी सीमित अवधि के लिए जा रही है और कुछ ही दिनों में इसकी एप्लीकेशन बंद कर दी जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
AIIMS inviting Chain smokers 50 and above age person for a lung cancer test on a study of key pointers
Short Title
50 की उम्र में भी हैं चेन स्मोकर, AIIMS को है आपका इंतजार, करना होगा ये काम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर.
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Date updated
Date published
Home Title

50 की उम्र में भी हैं चेन स्मोकर, AIIMS को है आपका इंतजार, करना होगा ये काम
 

Word Count
420