डीएनए हिंदीः डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों के लिए आयुर्वेदिक औषधि बीजीआर-34 (Ayurvedic Medicines BGR-34)  को को बेहद कारगर  बताया जा रहा है. एम्स के वैज्ञानिकों  (AIIMS Claims) ने डायबिटीज को कंट्रोल करने में अब तक की सबसे सशक्त दवाओं में से इसे एक माना है.

भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली के डॉक्टरों की एक टीम ने न केवल डायबिटीज बल्कि मोटापे में भी बीजीआर-34 को एक असरदार दवा बताया है. बता दें कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के वैज्ञानिकों द्वारा गहन शोध के बाद विकसित किया गया है. रिसर्च में पाया गया कि यह दवा मेटाबॉलिज्म पर काम करती है और इससे डायबिटीज और वेट दोनों ही तेजी से कम होता है.

यह भी पढ़ेंः Sugar Control: ब्लड में शुगर को बढ़ने से रोक देता है चिरयता, डायबिटीज में पीएं इसका काढ़ा  

तीन साल तक चली रिसर्च
दिल्ली एम्स में डिपार्टमेंट ऑफ फार्माकोलॉजी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. सुधीर चंद्र सारंगी के नेतृत्व में इस दवा पर काम किया जा रहा था और लगभी तीन साल तक इसपर अध्ययन के बाद यह दवा किया गया है कि ये दवा शुगर और मोटापे दोनों पर काम करती है. बता दें कि इसपर रिसर्च मार्च 2019 में शुरू हुआ था. 

ब्लड शुगर और मोटापा कम करने में सहायक
अध्ययन में देखा गया था कि बीजीआर-34 अकेले या एलोपैथी दवा के साथ शुगर या वेट कम करने में कितना प्रभावी है. शोधकर्ताओं ने पाया कि बीजीआर-34 हर्बल दवा न केवल शरीर के वजन में कमी कर रही थी बल्कि हार्मोनल प्रोफाइल के मॉड्यूलेशन के जरिए फास्टिंग ब्लड शुगर को कम करने का काम करने लगी थी. 

ट्राइग्लिसराइड को भी करती है कम
बीजीआर-34 दवा लेप्टिन मार्क को कम करते हुए हार्मोनल प्रोफाइल, लिपिड प्रोफाइल और ट्राइग्लिसराइड लेवल को भी कंट्रोल करती है. ट्राइग्लिसराइड यानी बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी ये बेहद कारगर नजर आई है. 

यह भी पढ़ेंः Diabetes : इंसुलिन को तुरंत एक्टिवेट कर देंगी ये पत्तियां, चबाकर खाते ही कम होगा शुगर

3 महीने में कम कर सकती है ब्लड शुगर लेवल
सर्बियन जर्नल ऑफ एक्सपेरिमेंटल एंड क्लिनिकल रिसर्च ऑन द साइन्डो साइंटिफिक प्लेटफॉर्म में प्रकाशित एक अन्य अध्ययन में पाया गया है कि बीजीआर-34 तीन महीने के भीतर ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद कर सकती है. इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण डायबिटीज के लक्षणों से लड़ने में सहायक हैं.

इन जड़ी बूटियों से बनी है बीजीआर-34

बीजीआर-34 में गिलोय, विजयसर, धारुहरिडा और मंजिष्ठा जैसी कई आयुर्वेदि जड़ी-बूटियों को शामिल हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
aiims docters claim ayurvedic medicine bgr 34 reduce diabetes blood sugar in 3 months naturally
Short Title
3 महीने में ये आयुर्वेदिक दवा कम कर देगी ब्लड शुगर, AIIMS का दावा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ayurvedic Medicines for Diabetes
Caption


Ayurvedic Medicines for Diabetes

Date updated
Date published
Home Title

Medicines For Diabetes: 3 महीने में ये आयुर्वेदिक दवा कम कर देगी ब्लड शुगर, AIIMS का दावा