फेमस टीवी एक्‍टर ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) का 59 साल की उम्र में निधन हो गया है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीती रात एक्टर  ऋतुराज सिंह की कार्डिएक अरेस्ट (Cardiac Arrest) से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ऋतुराज सिंह पैंक्रियाज (Pancreas) से जुड़ी गंभीर समस्या पैंक्रियाटाइटिस (Pancreatitis) से जूझ रहे थे और इसके इलाज के लिए कुछ समय पहले वो हॉस्पिटल में भर्ती भी हुए थे. हालांकि, एक्टर कुछ दिनों में ही डिस्चार्ज होकर घर वापस लौट (Rituraj Singh Passes Away) आए थे. लेकिन घर लौटने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और कार्डिएक अरेस्ट आने के कारण 19 फरवरी की रात उनकी मौत हो गई. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पैंक्रियाटाइटिस (Pancreatitis Disease) एक गंभीर बीमारी है और अगर सही समय पर इसका इलाज न किया जाए तो इसके कारण मरीज की मौत भी हो सकती है....

क्या है पैंक्रियाटाइटिस? (What is Pancreatitis)

पैंक्रियाटाइटिस को हिंदी में अग्नाशयशोथ भी कहा जाता है, पैंक्रियाटाइटिस को समझने के लिए सबसे पहले आपको पैंक्रियाज के कामकाज और इसकी स्थिति के बारे में जान लेना चाहिए. दरअसल पैंक्रियाज एक ग्रंथि है जो पेट के पीछे और छोटी आंत के पीछे मौजूद होती है और पैंक्रियाज में सूजन की बीमारी को ही पैंक्रियाटाइटिस कहा जाता है. 


यह भी पढे़ं- Congenital Heart Disease क्या है? गर्भावस्था में इन गलतियों के कारण बढ़ता है इस बीमारी का खतरा


 पैंक्रियाज में होना वाला यह सूजन कुछ मामलों में कम समय के लिए होता है और अपने आप ठीक हो जाता है, लेकिन कई मामलों में यह स्थिति लंबे समय तक बनी रहती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक पैंक्रियाटाइटिस में मरीज के शरीर में अल्सर और पथरी विकसित होने का खतरा भी रहता है, जिसके कारण पैंक्रियाज के डैमेज होने का जोखिम भी बढ़ जाता है. 

दो तरह की होती है ये बीमारी (Types Of Pancreatitis)

पैंक्रियाटाइटिस की बीमारी दो तरह की होती है, पहला एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस. इस स्थिति में सूजन की समस्या अचानक हो जाती है और कुछ समय के लिए रहती है. ऐसे में मरीज इलाज के बाद तुरंत ठीक हो जाते हैं. इसके अलावा कुछ मामलों में पैंक्रियाटाइटिस ब्लीडिंग और टिश्यूज को नुकसान भी पहुंच सकता है. 

इसका दूसरा प्रकार है क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस, इस स्थिति में मरीज को लंबे समय तक सूजन का सामना करना पड़ता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसे लोग जो बहुत ज्यादा शराब पीते हैं, उनमें इसका खतरा ज्यादा रहता है. ऐसी स्थिति में मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है और इलाज लंबे समय तक चलता है.

पैंक्रियाटाइटिस होने के कारण (Pancreatitis Causes)

  • अनहेल्दी डाइट 
  • पित्ताशय में पथरी होना
  • शराब का अधिक सेवन
  • दवाओं के साइड इफेक्ट्स 
  • संक्रमण और ट्रामा के कारण
  • मेटाबोलिक डिजीज के कारण
  • सर्जरी और इंजरी के कारण

यह भी पढे़ं-  गठिया-जोड़ों के दर्द में दवा का काम करती हैं इस फूल की पत्तियां, जानें इस्तेमाल का सही तरीका


जानें पैंक्रियाटाइटिस के लक्षण (Pancreatitis Symptoms)

हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पैंक्रियाटाइटिस के कारण आपको कई गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि मरीज की स्थिति के आधार पर इसके लक्षण अलग हो सकते हैं. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में...

  • पेट में गंभीर दर्द होना 
  • कमर और शरीर के निचले हिस्से में दर्द होना 
  • स्किन का ठंडा पड़ जाना 
  • उल्टी और मतली की समस्या होना 
  • हाई ब्लड प्रेशर की समस्या
  • मलत्याग करने में दिक्कत होना 
  • यूरिन का रंग डार्क होना 
  • ब्लीडिंग और इन्फेक्शन की समस्या 
  • पीलिया  
  • स्किन पर खुजली

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
actor rituraj singh passes away due to cardiac arrest suffered from pancreatitis disease symptoms and causes
Short Title
Pancreatitis क्या है? जिससे जूझ रहे थे 'अनुपमा' फेम एक्टर Rituraj Singh
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rituraj Singh Passes Away
Caption

Rituraj Singh Passes Away

Date updated
Date published
Home Title

Pancreatitis क्या है? जिससे जूझ रहे थे 'अनुपमा' फेम एक्टर Rituraj Singh, जानें लक्षण और कारण

Word Count
608
Author Type
Author