90s के फेमस सुपरहिट सिंगर्स में से एक कुमार सानू (Kumar Sanu) लंबे समय से साइनस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. कुमार सानू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह साइनस (Sinus) के इलाज के लिए कायरोप्रैक्टिक थेरेपी (Chiropractic Therapy) लेते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में डॉक्टर कुमार सानू की नाक की हड्डी चटकाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कायरोप्रैक्टिक थेरेपी (What Is Chiropractic Therapy) क्या है और यह साइनस के इलाज में कितना कारगर है... 

वीडियो में कुमार सानू ने कही ये बात 
बता दें कि ये वीडियो वैसे तो पुराना है. लेकिन यह वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खुद कुमार सानू कायरोप्रैक्टिक थेरेपी के बाद अपने शानदार अनुभव को  कुमार सानू लोगों के साथ साझा किया है, उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि ये थेरेपी इतनी असरदार है, उन्हें बहुत फ्रेश फील हो रहा है. 

क्या है ये थेरेपी?
 बता दें कि इस थेरेपी में एक प्रोफेशनल के जरिए मैन्यूअल थेरेपी दी जाती है, जिसमें मसल्स, हड्डी, जोड़ और नसों की समस्या का उपचार किया जाता है. इस थेरेपी के जरिए एक्सपर्ट हड्डियों और मसल्स को चटकाते हुए उन्हें सही अलाइनमेंट और पोस्चर में लाने की कोशिश करते हैं, जिससे मरीज को काफी राहत मिलती है.

इस थेरेपी से किन बीमारियों में मिलता है राहत
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस खास थेरेपी से केवल साइनस ही नहीं बल्कि जोड़ों और घुटनों के दर्द माइग्रेन, पीठ दर्द, साइटिका, गर्दन का दर्द, मांसपेशियों की अकड़न और हड्डियों के दर्द से राहत मिलती है. बताते चलें कि इस उपचार को स्पाइनल मैनिपुलेशन या जॉइंट मैनिपुलेशन भी कहा जाता है. अगर आप इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद यह थेरेपी ले सकते हैं.  

 (Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

 ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
90s famous singer kumar sanu taking chiropractic therapy got sinus treated know what is chiropractic therapy benefits
Short Title
क्या है Chiropractic Therapy, जिसकी मदद से सिंगर Kumar Sanu ने करवाया साइनस का इ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Famous Singer Kumar Sanu
Caption

Famous Singer Kumar Sanu

Date updated
Date published
Home Title

क्या है Chiropractic Therapy, जिसकी मदद से सिंगर Kumar Sanu ने करवाया साइनस का इलाज

Word Count
358
Author Type
Author