'ब्लीडिंग आई' वायरस (Bleeding Eye Virus), जिसे मारबर्ग वायरस भी कहा जाता है, इन दिनों दुनियाभर के हेल्थ एक्सपर्ट्स के लिए चिंता का विषय बन चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफ्रीकी देश तंजानिया में इस खतरनाक वायरस (Marburg Virus) का प्रकोप फैल रहा है और इससे अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है. चिंता की बात यह है कि इस वायरस की मृत्यु दर 90% तक हो सकती है. इस बीमारी के प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अफ्रीका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) ने अलर्ट जारी किया है.

क्या है मारबर्ग वायरस? (What is Bleeding Eye Virus)  
मारबर्ग इबोला वायरस परिवार से उत्पन्न एक गंभीर बीमारी है और यह वायरस वायरल ब्लीडिंग बुखार का कारण बनता है, जो रक्त वाहिकाओं पर हमला करता है और संभावित रूप से गंभीर इंटरनल ब्लीडिंग का कारण बनता है. गंभीर मामलों में, यह आंखों से खून रिसने का कारण बनता है और इसी वजह से इसे 'ब्लीडिंग आई' वायरस भी कहा जाता है. 

यह भी पढ़ें: GBS Update: महाराष्ट्र में Guillain-Barre Syndrome से एक और शख्स की मौत, अब तक कितने केस?

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह वायरस इबोला (Ebola) के समान ही काम करता है और संक्रमित व्यक्ति के शरीर के तरल पदार्थ, दूषित चीजें या संक्रमित जंगली जानवरों के संपर्क में आने से फैलता है.

कहां फैल रहा ये वायरस? 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तंजानिया ने पिछले हफ्ते आधिकारिक रूप से इस वायरस के फैलने की पुष्टि की थी. यह संक्रमण कागेरा (Kagera) क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है, जहां की आबादी लगभग 30 लाख है. स्वास्थ्य एजेंसियों की मानें तो अब तक 10 लोग इस वायरस के चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 9 की मौत हो चुकी है. इसपर WHO का कहना है कि यह आंकड़ा आने वाले दिनों में बढ़ सकता है, क्योंकि ऐसे कई संदिग्ध मामलों पर नजर रखी जा रही है.

दुनिया के लिए कितना खतरा? 
यह संक्रमण फिलहाल तंजानिया तक ही सीमित है, हालांकि विशेषज्ञों को चिंता है कि देश के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे दार एस सलाम (Dar es Salaam) के माध्यम से यह वायरस अन्य देशों तक पहुंच सकता है. WHO के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम गेब्रेयेसस ने चेतावनी दी है कि जैसे-जैसे इस वायरस की मॉनिटरिंग बढ़ेगी और नए मामले सामने आने की संभावना भी बढ़ सकती है. 

यह भी पढ़ें: Arthritis के इलाज का दावा! चीन में महंगे दाम में बिक रही बाघ के पेशाब से भरी बोतलें

लक्षण क्या हैं?

  • तेज़ बुखार
  • सिर में दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • उल्टी, दस्त
  • गला खराब होना
  • नाक, आंख या मुंह से खून आना

बचाव के उपाय क्या हैं?
इस वायरस से बचाव के लिए संक्रमित लोगों के संपर्क से बचें, अफ़्रीकी देशों में जाने से बचें, यदि आपमें फ्लू के लक्षण हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें और साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)

 खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
9 people died due to deadly bleeding eye virus caused by marburg virus sign of new epidemic know marburg virus symptoms
Short Title
जानलेवा Bleeding Eye Virus का कहर, 9 लोगों की मौत के बाद WHO हुआ सतर्क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bleeding Eye Virus
Caption

Bleeding Eye Virus

Date updated
Date published
Home Title

जानलेवा Bleeding Eye Virus का कहर, 9 लोगों की मौत के बाद WHO हुआ सतर्क, क्या बन सकती है नई महामारी?
 

Word Count
517
Author Type
Author