आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, बिजी लाइफस्टाइल, अनहेल्दी खानपान और फिजिकल एक्टिविटी की कमी के कारण हार्मोनल असंतुलन (Hormonal Imbalance) की समस्या भी लोगों में तेजी से बढ़ रही है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हार्मोन्स शरीर के विभिन्न कार्यों को नियंत्रित करते हैं और इनका असंतुलन शरीर में बीमारियां पैदा करता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे खास फूड्स (Healthy Foods) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें डाइट में शामिल कर आप हार्मोनल असंतुलन को दूर (Diet For Hormonal Imbalance) कर सकते हैं..
हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं
हरी पत्तेदार सब्जियां विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं और ये पोषक तत्व हार्मोनल हेल्थ के लिए जरूरी माने जाते हैं. इतना ही नहीं हरी पत्तेदार सब्जियां एस्ट्रोजन लेवल को बैलेंस करने में भी मदद करती हैं. ऐसे में आपको डाइट में पालक, केल और ब्रोकली जैसी सब्जियां जरूर शामिल करनी चाहिए.
नट्स का करें सेवन
बादाम, अखरोट, और काजू जैसे नट्स हेल्दी फैट्स, प्रोटीन और विटामिन ई से भरपूर होते हैं।, जो कि हार्मोनल हेल्थ के लिए काफी जरूरी होते हैं. ऐसे में आपको डाइट में नट्स जरूर शामिल करने चाहिए.
यह भी पढ़ें: Kidney Health: किडनी को रखना है सुपर एक्टिव? सुबह उठते ही करें ये काम, कई बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
सीड्स खाएं
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक अलसी, चिया बीज, और कद्दू के बीज जैसे बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, जो हार्मोनल संतुलन को बनाए रखने में बड़ा रोल निभाता है. साथ ही इन बीजों में फाइबर भी होता है जो डाइजेशन को हेल्दी रखता है और हार्मोन्स के बेहतर प्रोडक्शन में मददगार साबित होता है.
एवोकैडो करें डाइट में शामिल
इसके अलावा एवोकैडो हेल्दी फैट्स का एक अच्छा सोर्स माना जाता है, जो गुड हार्मोन के प्रोडक्शन में बड़ा रोल निभाता है. इतना ही नहीं इसमें मौजूद विटामिन ई सेल्स को डैमेज से बचाता है और हार्मोनल हेल्थ को बढ़ावा देता है.
बेरीज का करें सेवन
वहीं बेरीज एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं जो फ्री रेडिकल्स से लड़ती हैं और हार्मोनल असंतुलन को कम करने में मदद करती हैं. ऐसे में आपको डाइट में स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, और रास्पबेरी जैसी बेरीज जरूर शामिल करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: क्या होता है Brisk Walking? जानें सामान्य से कितना फायदेमंद है Walk करने का ये तरीका
इन चीजों को भी बनाएं डाइट का हिस्सा
इसके अलावा मछली, ब्राउन राइस और दालें हार्मोनल हेल्थ को बढ़ावा देने में मदद कर सकती हैं और डाइट में इन चीजों को शामिल करने से हार्मोनल असंतुलन की समस्या दूर होती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

foods for hormonal imbalance
Hormonal Imbalance में वरदान माने जाते हैं 8 सुपरफूड्स, आज से ही डाइट में कर लें शामिल