डीएनए हिंदीः सेहत के लिए मखाना किसी वरदान से कम नहीं है, अगर इसे रोजाना सही तरीके से अपनी डाइट में शामिल किया जाए तो इससे सेहत को अगगिनत लाभ मिलते हैं. इससे कई (Health Tips) तरह की गंभीर बीमारियां जल्द ही दूर होती हैं. जी हां, अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट चार मखाना खाएंगे तो आपको सेहत बनी रहेगी और डायबिटीज समेत ये 5 बीमारियां दूर रहेंगी. ऐसे में अगर आप इन बीमारियों से ग्रस्त हैं तो इसे अपनी डाइट (Makhana Benefits) में जरूर शामिल करें. बता दें कि इसमें कैलोरी और कोलेस्ट्रॉल कम होता है, जो कि सेहत के लिए बहुत ही अच्छा है. इसके अलावा यह प्रोटीन कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम के साथ-साथ फाइबर से भरपूर होता है. आइए जानते हैं रोज सुबह 4 मखाना खाने के क्या क्या फायदे हैं.
शुगर में है फायदेमंद
रोज सुबह खाली पेट 4 मखाना खाकर आप शुगर शुगर लेवल कंट्रोल में रख सकते हैं. बता दें कि इसके सेवन से शरीर में इंसुलिन बनने लगता है और शुगर की मात्रा कम हो जाती है और फिर धीरे-धीरे शुगर कंट्रोल में रहने लगता है. इसलिए डायबिटीज मरीजों को इसके सेवन की सलाह दी जाती है.
फैट से नसों में बढ़ रही ब्लॉकेज तो इन 5 चीजों को जरूर खाएं, कोलेस्ट्रॉल बटर की तरह पिघल जाएगा
दिल के लिए है फायदेमंद
मखाना केवल शुगर के मरीज के लिए ही नहीं, बल्कि हार्ट से जुड़ी गंभीर बीमारियों में भी रामबाण औषधी का काम करता है. यह हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों में भी फायदेमंद है. इसके अलावा मखाना के सेवन से ओवरआल दिल स्वस्थ रहता है और पाचन क्रिया भी दुरूस्त रहती है.
तनाव होता है कम
रोज सुबह मखाने के सेवन से तनाव भी दूर होता है और अनिद्रा की समस्या खत्म होती है. इसके लिए आप रात को सोने से पहले दूध के साथ भी मखानों का सेवन कर सकते हैं. इससे आपको जल्द ही फर्क महसूस होगा.
जोड़ों का करे दर्द दूर
बता दें कि मखाने में कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है और इनका सेवन जोड़ों के दर्द, गठिया जैसे मरीजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहते हैं तो अपनी डाइट में मखाना जरूर शामिल करें.
पाचन में होता है सुधार
मखाना एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और हर उम्र के लोगों को आसानी से पच जाता है. इसके अलावा मखाने में एस्ट्रीजन गुण भी होते हैं, जिससे दस्त में राहत मिलती है. यह भूख में सुधार करने में भी मददगार है.
आपके ब्लड में कितना गुड कोलेस्ट्रॉल होना चाहिए?
किडनी को बनाए मजबूत
इसके अलावा फूल मखाने में मीठा बहुत कम होने के कारण यह स्प्लीन को डिटॉक्सीफाइ करता है और किडनी को मजबूत बनाने व ब्लड पतला करने में मददगार होता है. इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन ठीक तरह से होता है. इन सभी फायदों को देखते हुए आपको अपनी डाइट में मखाना जरूर शामिल करना चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
सुबह उठते ही खाली पेट खाएं 4 मखाना, हार्ट और किडनी से जुड़ी बीमारियां रहेंगी दूर