निमोनिया फेफड़ों (Pneumonia) का एक गंभीर संक्रमण है, जो मुख्य रूप से बैक्टीरिया और वायरस की वजह से होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस संक्रमण की वजह से फेफड़ों में सूजन बढ़ (Swelling In Lungs) जाती है. इस स्थिति में कई मामलों में फेफड़ों में हवा की थैलियां तरल पदार्थ से भर सकती हैं और इससे मरीजों का सांस लेना मुश्किल हो (Breathing Problems) जाता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक निमोनिया के कई प्रकार होते हैं, इनमें से सबसे आम है न्यूमोकोकल निमोनिया (Pneumonia Symptoms) है और यह बैक्टीरिया स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनिया के कारण होता है. 

समय पर पहचान है जरूरी
एक्सपर्ट्स के मुताबिक निमोनिया हेल्दी और गंभीर दोनों ही रूप से मरीजों को प्रभावित कर सकती है और कुछ लोगों के लिए निमोनिया जानलेवा भी हो सकती है, जिसमें 12 महीने या उससे कम उम्र के बच्चे और 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग शामिल हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक निमोनिया की समय पर पहचान कर इसकी गंभीरता को कम किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें:  WHO की सलाह, ये फूड्स डाइट से तुरंत करें बाहर, वरना दीमक की तरह शरीर को कर देंगे खोखला

इसलिए अगर आपको बार-बार सर्दी जुकाम और फ्लू की परेशानी होती है तो यह निमोनिया का एक संकेत हो सकता है. इसे भूलकर भी नजरअंदाज न करें. आज हम आपको 5 ऐसे अन्य लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो निमोनिया के लक्षण हो सकते हैं, आइए जानें इन लक्षणों के बारे में.. 

निमोनिया के लक्षण क्या हैं?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक निमोनिया के लक्षण उम्र, संक्रमण का कारण और गंभीरता और आपकी कोई मौजूदा प्रतिरक्षा प्रणाली समस्याओं पर निर्भर करता है. हालांकि इसके कुछ सामान्य लक्षण इस तरह दिख सकते हैं...

  • बार-बार बुखार आना
  • खांसी होना
  • सांस लेने में कठिनाई या सांस फूलने की समस्या
  • काफी ज्यादा थकान रहना
  • भूख न लगने की समस्या

यह भी पढ़ें: शरीर में इन Vitamin की कमी से हो सकता है Depression! लक्षण दिखते ही अपनाएं बचाव के ये उपाय 

क्या करें? 
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक सभी व्यक्तियों को खासतौर से उन लोगों को जो पहले से किसी पुरानी बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें अपनी सेहत का खास ध्यान रखना चाहिए. इसके अलावा हर किसी को इसके लिए एक अच्छी जीवनशैली अपनाना बेहद जरूरी है. सही आहार और नियमित व्यायाम शामिल जरूरी है. इससे बचाव के लिए खासकर, नट्स, फल और सब्जियों का सेवन करना चाहिए और पानी पीते रहना चाहिए ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

 ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
5 signs seen in the body indicate pneumonia symptoms and treatment continuous fever cough world pneumonia day
Short Title
फेफड़ों को अंदर ही अंदर डैमेज कर देता है Pneumonia, शरीर में दिखें ये 5 लक्षण तो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pneumonia Symptoms
Caption

Pneumonia Symptoms

Date updated
Date published
Home Title

फेफड़ों को अंदर ही अंदर डैमेज कर देता है Pneumonia, शरीर में दिखें ये 5 लक्षण तो तुरंत कराएं जांच

Word Count
449
Author Type
Author