डीएनए हिंदी: पीलिया (Jaundice) के शुरुआती लक्षणों (Symptoms को अगर इग्‍नोर किया जाए तो यह लिवर को तेजी से खराब करने लगता है. इससे स्किन सूखी और काली होने लगती है और इसे ही ब्लैक जॉन्डिस यानी काला पीलिया (Black Jaundice) कहा जाता है. ये स्थिति हेपेटाइटिस बी और सी वायरस के संक्रमण की वजह से होती है.

पीलिया  में स्किन (Skin), म्यूकस मेम्ब्रेन (Mucus Membrane) और आंखों के सफेद (Whites of Eyes) हिस्से ही नहीं, धीरे-धीरे शरीर का रंग भी पीला पड़ने लगता है. मानसूनी सीजन में सबसे ज्‍यादा होने वाली बीमारियों में से ये एक है. गंदे पानी या कटे हुए फल अथवा खाने की वजह से ये बीमारी होती है. 

यह भी पढ़ें: Reduce Uric Acid: खून में जमा गंदे यूरिक एसिड को सोख लेती हैं ये सस्‍ती सी 3 चीजें  
इस बीमारी में लिवर या बाइल डक्ट (पित्त की नलिकाओं) में परेशानी आने लगती है और लिवर में वसा की परत चढ़ने लगती है. इससे लिवर सही तरीके से काम नहीं कर पाता. जब लिवर सही तरीके से काम नहीं कर पाता तो इससे खून में बिलीरुबिन नामक पदार्थ बनने लगता है. बिलीरुबिन के बढ़ने से ही आंख से लेकर स्किन तक पीले होने लगते हैं. जब पीलिया बिगड़ कर हेपेटाइटिस बी या सी में बदलने लगता है तो उस स्थिति को काला पीलिया कहा जाता है. 

हेपेटाइटिस संक्रमण के खतरे
पीलिया जब हेपेटाइटिस में बदलता है तब इसके एक से दूसरे में फैलने के चांस बढ़ जाते हैं. इसक वायरस हालांकि छींकने या खांसने या ड्रॉपलेट से तो नहीं फैलता लेकिन ये खून, वीर्य या शरीर के अन्य तरल पदार्थों के टच में आने से दूसरे को हो सकता है. वहीं ये गर्भवती मां से बच्‍चे को भी हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: Cancer Warning: विटामिन डी की कमी से तीन गुना बढ़ जाता है कैंसर का खतरा- Report

काला पीलिया के लक्षण
काला पीलिया होने पर सिर दर्द का बढ़ना, लो-ग्रेड बुखार, मितली और उल्टी, भूख एकदम न लगना, स्किन का बेहद ड्राई और खुजली का बढ़ना, बेहद थकान-कमजोरी का बढ़ जाना होता है. पीलिया में स्किन और आंख और नाखून पीले होते हैं और काला पीलिया में इनका पीलापन और बढ़ जाता है. स्‍टूल और यूरिन का रंग बेहद गहरा पीला होता है. बुखार बढ़ता जाता है और वेट कम होने लगता है. 

​काला पीलिया की जटिलताएं
हेपेटाइटिस बी और सी वायरस लिवर के फेल्योर, लिवर कैंसर और सिरोसिस या लिवर की कार्यक्षमता को पूरी तरह से डैमेज कर देता है. ये स्थिति‍ ही काला पीलिया की होती है. काला पीलिया के कारण लंबे समय से हेपेटाइटिस से पीड़ित लोगों को लिवर की बीमारी या खून ले जाने वाली नसों में सूजन हो जाता है. 

क्‍या काला पीलिया का इलाज है
काला पीलिया का बेहतर इलाज तभी संभव है, जब समय रहते इसके बारे में पता चल जाए और ऐतिहात के साथ इलाज किया जाए.  कुछ मामलों में चोट या नुकसान की गंभीरता के आधार पर लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है. काला पीलिया यानी हेपेटाइटिस का टीकाकरण बीमारी से बचा सकता है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
10 symptoms of jaundice turning into black jaundice Hepatitis, piliya causes and treatment
Short Title
पीलिया कब बदल जाता है ब्‍लैक जॉ‍न्डिस में, ऐसे पहचानें लक्षण
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पीलिया कब बदल जाता है ब्‍लैक जॉ‍न्डिस में, ऐसे पहचानें लक्षण
Caption

पीलिया कब बदल जाता है ब्‍लैक जॉ‍न्डिस में, ऐसे पहचानें लक्षण

 

Date updated
Date published
Home Title

पीलिया जब 'Black Jaundice' में बदलने लगता है, नज़र आते हैं ये 10 लक्षण