Why Hands Snd Toes Get Wrinkly In Water- अक्सर काम के चलते या ज्यादा देर तक पानी में रहने की वजह से हाथ और पैर की त्वचा पर रिंकल्स पड़ने लगते हैं. आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है? इससे किसी तरह का फायदा या नुकसान तो नहीं? आइए जानें...
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल हाथ और पैर की त्वचा शरीर के बाकी हिस्सों से मोटी होती है और स्किन की सबसे ऊपरी सतह पर सीबम नाम का एक प्राकृतिक तेल पाया जाता है, जो स्किन की सुरक्षा करने के साथ ही इसे नमी और चिकनाई भी देता है. ऐसे में ज्यादा देर तक पानी में रहने से सीबम तेल हट जाता है, जिससे पानी त्वचा के अंदर प्रवेश करने लगता है और स्किन सिकुड़ने लगती है.
Image
Caption
त्वचा केराटिन से बनी होती है और खासतौर से हाथ और पैरों की त्वचा पर ये केराटिन बहुत प्रभावशाली होता है. ऐसे में ज्यादा देर तक पानी में रहने से स्किन पानी सोखने लगती है और यह सिकुड़ जाती है. बता दें कि त्वचा सिकुड़ने की इस प्रक्रिया को एक्वाटिक रिंकल्स (Aquatic Wrinkles) से नाम से जाना जाता है.
Image
Caption
कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि हमारा शरीर, बदले हुए माहौल के अनुसार खुद को ढालता है. इस तरह पानी में चमड़ी का सिकुड़ना भी ऐसी ही एक प्रक्रिया है, ताकि पानी में भी हमारी पकड़ मजबूत रह सके और हम किसी चीज को सही ढंग से पकड़ सकें.
Image
Caption
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक लंबे समय तक पानी में नहीं भीगना चाहिए, इससे हेल्थ संबंधी कई तरह की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा लंबे समय तक रिंकल्स की वजह से स्किन की ड्राईनेस बढ़ सकती है, वहीं कुछ मामलों में इससे सीवियर एलर्जी भी हो सकती है.
Image
Caption
पानी की वजह से होने वाले रिंकल्स की समस्या से बचाव के लिए पानी में कम से कम समय बिताएं. अगर आप पानी में लंबे समय के लिए जाते हैं तो मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें, पानी से बाहर आने के बाद भी मॉइस्चराइजर लगाएं. इससे ड्राईनेस की समस्या कम हो सकती है.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)