Triangle Of Death: चेहरे पर पिंपल्स होना आम है, लेकिन बार-बार फेस पर पिंपल्स आने से लोग परेशान हो जाते हैं और इसे हटाने के लिए कई तरह के नुस्खे आजमाते हैं. कई लोग इसे फोड़ देते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं आपकी इस एक छोटी सी गलती से आपका दिमाग डैमेज हो सकता है.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, चेहरे का एक खास एरिया होता है, जिसे मेडिकल की भाषा में 'ट्रायंगल ऑफ डेथ' कहा जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस एरिया में फुंसी, पिंपल या कोई भी संक्रमण को छेड़ना खतरनाक हो सकता है. इसकी वजह से यह ब्रेन इंफेक्शन या ब्रेन हैमरेज हो सकता है.
Image
Caption
बता दें दोनों भौंहों के बीच से शुरू होकर नाक की दोनों साइड और ऊपरी होंठ को कवर करने वाला हिस्सा ट्रायंगल ऑफ डेथ कहलाता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस हिस्से से जुड़ी नसें सीधे दिमाग तक जाती हैं और यहां फैलने वाला संक्रमण सीधे ब्रेन तक पहुंच सकता है.
Image
Caption
एक्सपर्ट्स के मुताबिक चेहरे के इस हिस्से की नसें ब्रेन की साइनस से जुड़ी होती हैं. ऐसे में यहां की फुंसी या पिंपल को फोड़ने पर वहां मौजूद बैक्टीरिया त्वचा के अंदर या रक्त प्रवाह में घुस सकते हैं. इस स्थिति में यहां संक्रमण फैलने पर यह स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
Image
Caption
ऐसी स्थिति में ब्रेन की नसों में खून का थक्का जम सकता है, दिमाग में मवाद भरने या ब्रेन की झिल्ली में सूजन आने की समस्या हो सकती है. ऐसे में चेहरे पर की गई एक छोटी सी छेड़खानी आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है. एक्ने और पिंपल्स हो तो इसे नेचुरल तरीके से ठीक करने की कोशिश करें.
Image
Caption
अगर आपको फुंसी या दाने फोड़ने के बाद तेज सिर दर्द, आंखों के आसपास सूजन या दर्द, तेज बुखार, धुंधलापन, चक्कर या बेहोशी जैसे लक्षण महसूस हों, तो सतर्क हो जाएं. इसलिए चेहरे की फुंसियों को खुद से फोड़ने से बचकर रहें, साफ-सफाई का ध्यान रखें, अगर फुंसी में बहुत दर्द या सूजन हो, तो डॉक्टर से मिलें और चेहरे को खासकर नाक और होंठ के आस-पास बार-बार हाथों से न छुएं.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)