महिलाओं के लिए गर्भधारण (Uterus) करने के लिए बच्चेदानी का स्वस्थ होना बहुत जरूरी होता है. लेकिन, कई बार अलग-अलग कारणों की वजह से महिलाओं को बच्चेदानी (Uterus Swelling) से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इनमें बच्चेदानी में सूजन होना भी शामिल है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक बच्चेदानी में सूजन की अनदेखी यूट्रस कैंसर (Uterus Cancer) तक का खतरा बढ़ा सकती है. इसलिए अगर आपको शरीर में ये 5 संकेत (Uterus Swelling Symptoms) दिखें तो इसपर तुरंत ध्यान दें, क्योंकि यह गर्भाशय में सूजन की ओर इशारा हो सकता है.
Slide Photos
Image
Caption
ऐसी स्थिति में अक्सर पेट के निचले हिस्से में दर्द और खिंचाव महसूस होता है. लंबे समय से अगर आपको यह समस्या हो रही है तो डॉक्टर से संपर्क करें. क्योंकि इस तरह के लक्षण को नजरअंदाज करने से आपकी परेशानी और ज्यादा बढ़ सकती है.
Image
Caption
बच्चेदानी में सूजन की वजह से कमर और पीठ में दर्द की समस्या हो सकती है. इसके अलावा पैरों में दर्द होना भी गर्भाशय में सूजन का संकेत हो सकता है. इसे सामान्य समझ कर नजरअंदाज न करें. क्योंकि लंबे समय से इस तरह की परेशानी गंभीर हो सकता है, ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है.
Image
Caption
अगर आपको काफी दिनों से गैस, कब्ज और एसिडिटी की समस्या है को इसे नजरअंदाज न करें, क्योंकि इस तरह के लक्षण बच्चेदानी में सूजन की ओर इशारा करते हैं. इसलिए आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है.
Image
Caption
इर्रेगुलर पीरियड्स भी इस समस्या का संकेत हो सकता है. अगर आपको समय से पहले या फिर काफी दिनों बाद पीरियड्स हो रहे हैं या फिर पीरियड्स के दौरान काफी ज्यादा ब्लीडिंग होना भी बच्चेदानी में सूजन का लक्षण हो सकता है. ऐसे में आपको तुरंत अपने हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए.
Image
Caption
बार-बार पेशाब आना बच्चेदानी में सूजन का एक संकेत हो सकता है और ऐसी स्थिति में कई बार यूरिन को रोककर रख पाना भी मुश्किल हो जाता है. इसके पीछे कोई और कारण भी हो सकता है. इसलिए अगर आपको बार-बार पेशाब आर रहा है तो इसका सही कारण पता लगाने के लिए जांच कराना जरूरी है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)