धूल, हवा में मौजूद पॉल्यूशन और सर्दियों में मौसम ठंडा होने पर कई लोगों में साइनस (Sinus) की समस्या ट्रिगर हो जाती है. ऐसी स्थिति में साइड के सिर में दर्द होना, गला खराब होना, थकान, नाक से सांस लेने में दिक्कत की (Sinus Treatment) समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में साइनस की समस्या ट्रिगर हो जाए तो इससे राहत पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय (Sinus Home Remedy) भी अपना सकते हैं...
Slide Photos
Image
Caption
अगर साइनस की समस्या ट्रिगर हो जाए तो इससे राहत पाने के लिए सबसे बढ़िया तरीका होता है कि आप रोजाना कुछ देर स्टीम लें. इससे भारीपन कम होगा और माथे के आसपास के हिस्सों में होने वाले दर्द से छुटकारा मिलेगा.
Image
Caption
एक्सपर्ट्स के मुताबिक साइनस संक्रमण की परेशानी को कम करने के लिए लहसुन का सेवन कारगर हो सकता है, यह एंटीबैक्टीरयल प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है और रोजाना सुबह दो से तीन लहसुन की कच्ची कलियां चबाकर खाने से इस समस्या से राहत मिलेगी.
Image
Caption
सर्दी की वजह से अगर साइनस ट्रिगर हो तो नर्म कपड़े को हल्का गर्म करके चेहरे पर लगाएं, इससे भारीपन में कमी आएगी. ऐसी स्थिति में साइनस पर भी सिकाई करें, इससे सूजन कम करने में मदद मिलती है.
Image
Caption
साइनस में नाक की भीतर से सफाई करना जरूरी है, इसके लिए नेति प्रकिया को अपनाया जा सकता है. इससे साइनस ट्रिगर करने वाले बैक्टीरिया गंदगी भी साफ हो जाएंगे और इससे आराम मिलेगा. हालांकि पहले अगर नेति प्रक्रिया नहीं की है तो किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं.
Image
Caption
अदरक, काली मिर्च और तुलसी तीनों चीजों को कूटकर एक कप पानी में अच्छी तरह से उबालकर काढ़ा बनाएं और इसे छानने के बाद चुटकी भर नमक मिलाकर पिएं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह काढ़ा बलगम को बाहर निकालने और नाक को खोलने में मदद करता है. आप इसका सेवन दिन में दो बार कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)